छावनी में तब्दील हो गई वाराणसी की दालमंडी, भवनों में तोड़फोड़ शुरू, ड्रोन से निगहबानी
पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर, दालमंडी चौड़ीकरण की जद में हैं 186 मकान
पिछले दिनों ध्वस्त किये गये थे छह मकान, अब लगातार चलेगी कार्रवाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक में दिये थे चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी की चर्चित दालमंडी गली के चौड़ीकरण के लिए एक बार फिर तोड़फोड़ कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। आपको बता दें कि इस मामले में पीडब्ल्यूडी ने चौड़ीकरण की जद में आये भवनस्वामियों को 5 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया था। अल्टीमेटम की मियाद खत्म होने के बाद बुधवार को भारी फोर्स के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। भवन तो तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई है। मौके पर एडीएम सिटी, एसीपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।




हालांकि पिछली बार की तरह जब अधिकारी तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए पहुंचे तो दुकानदारों ने विरोध करने का प्रयास किया। लेकिन फोर्स देख पीछे हट गये। आपको बता दें कि इससे पहले नवंबर माह में 6 मकानों को गिराया गया था। अब दूसरे चरण में 3 मकानों को गिराया जाना है। दालमंडी छावनी में तब्दील हो चुकी है। तीन थानों की फोर्स के साथ पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के 100 से अधिक जवान तैनात हैं। खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड में है। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहाकि जिन लोगों ने अबतक मकान की रजिस्ट्री नही कराई है, उन्हें अब परेशानी झेलनी पड़ेगी। चौड़ीकरण के तहत दालमंडी में 186 मकान चिन्हित हैं। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी। इससे पहले अधिकारियों ने दालमंडी में मुनादी कराई और फिर कार्रवाई शुरू हुई। आपको यह भी बता दें कि पिछल दिनों वाराणसी में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दालमंडी चौड़ीकरण कार्य में तेजी जाने का निर्देश दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि दालमंडी का चौड़ीकरण सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपना कैंप कार्यालय चौक थाना परिसर में खोला है। इस कार्यालय में अबतक 40 लोगों ने अपनी रजिस्ट्री कराई है। इसके अलावा रोज 15 से 20 मकान मालिक रजिस्ट्री से संबंधित जानकारी लेने आ रहे हैं। लोग अपने कागजात लेकर आ रहे हैं और रजिस्ट्री करवा रहे हैं। आपको बता दें कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी दालमंडी का चौड़ीकरण श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर आने-जानेवाले दर्शनार्थियों की सुविधा के मद्देनजर किया जा रहा है। दालमंडी में ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान प्रशासन ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रहा है। ड्रोन से पूरे क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

