वाराणसी की दालमंडी के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, जल्द चलेगा बुलडोजर

Mar 31, 2025, 22:29 IST

WhatsApp Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर की सबसे संकरी गलियों में से एक, दालमंडी के चौड़ीकरण की प्रक्रिया को मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) इस सड़क का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण कराने जा रहा है। इस परियोजना की पहली किस्त सोमवार को जारी कर दी गई और टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
सीएम योगी के निर्देश पर हुई नापी
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में दालमंडी के चौड़ीकरण का मुद्दा उठा था। इसके बाद सीएम योगी के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने इलाके की नाप-जोख कराई। फिलहाल, इस सड़क की चौड़ाई कहीं सात तो कहीं नौ मीटर है, जिसे बढ़ाकर 17.50 मीटर किया जाएगा।

222 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
इस पूरी परियोजना पर लगभग 222 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें से 22 करोड़ रुपये पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण, डिवाइडर आदि के लिए निर्धारित किए हैं। इसी 22 करोड़ रुपये में से दो करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है।
काशी विश्वनाथ धाम के लिए नया मार्ग

इस योजना के तहत 650 मीटर लंबी और 17.5 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के बनने से काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंचने का एक नया मार्ग उपलब्ध होगा।
कॉरिडोर बनने के बाद से काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। वर्तमान में गोदौलिया और मैदागिन के रास्ते से ही मंदिर तक जाया जाता है। ऐसे में, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दालमंडी को चौड़ा करके तीसरे मार्ग का निर्माण किया जाएगा।


स्थानीय लोगों पर असर
चौड़ीकरण की इस योजना के चलते कई दुकानदारों और स्थानीय निवासियों पर असर पड़ सकता है। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि इस विकास कार्य से क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।


