
वाराणसी: महिला आयोग की जनसुनवाई 15 अक्टूबर को, घरेलू हिंसा व महिलाओं की समस्याओं का होगा निस्तारण
सदस्या गीता विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में आयोजित होगी महिला जनसुनवाई, महिलाओं को मिलेगा समस्याओं का समाधान



वाराणसी। राज्य महिला आयोग की सदस्या **गीता विश्वकर्मा** की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर, बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रातः 11 बजे से महिला जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
इस जनसुनवाई में महिलाओं की विभिन्न समस्याओं, जैसे घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद और अन्य शिकायतों की सुनवाई कर निस्तारण किया जाएगा। महिला आयोग ने महिलाओं से अपील की है कि जो भी महिलाएं अपने अधिकारों और समस्याओं का समाधान चाहती हैं, वे इस जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।



सदस्या गीता विश्वकर्मा ने कहा कि आयोग का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित और सशक्त बनाना है, और उनके हक और सुरक्षा के लिए हर संभव सहायता प्रदान करना है। इस मौके पर महिलाओं को कानूनी सलाह और मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी।
महिला आयोग ने स्थानीय महिलाओं से अनुरोध किया है कि वे इस जनसुनवाई का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं का समाधान अवश्य कराएं।


