
Varanasi : डिंपल यादव पर अभ्रद टिप्पणी के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं, जोरदार प्रदर्शन कर पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन




वाराणसी, भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर भाजपा नेता मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के नेतृत्व में पूरे उत्तर प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन हुआ। इसी क्रम में वाराणसी में भी महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरीं और पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मौलाना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।


प्रदर्शन का आयोजन जिला मुख्यालय पर हुआ, जहां महिलाओं ने मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की और आक्रोश व्यक्त किया।
यह हमला हर महिला की गरिमा पर– रीबू श्रीवास्तव
प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह केवल डिंपल यादव जी पर हमला नहीं, बल्कि हर उस महिला की गरिमा पर आघात है, जो आत्मसम्मान के साथ जीना चाहती है। समाजवादी महिला सभा इस तरह की अशोभनीय भाषा और मानसिकता को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी ही हमारी स्पष्ट मांग है।”


प्रदर्शन के दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन से मांग की कि राजनीति में महिलाओं के प्रति सम्मानजनक भाषा और व्यवहार अनिवार्य हो, वरना आंदोलन तेज़ किया जाएगा।
प्रदर्शन का नेतृत्व वाराणसी की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव और महानगर अध्यक्ष संगीता पटेल ने किया। इनके साथ यशोदा पटेल, सपना कुशवाहा, आरती कुशवाहा और अन्य महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।


