वाराणसी: निजी अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
लंका थाना क्षेत्र के साकेतनगर का मामला, दो बार ऑपरेशन के बाद बिगड़ी हालत; पुलिस ने समझाकर कराया मामला शांत
वाराणसी,भदैनी मिरर। लंका थाना क्षेत्र के साकेतनगर स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से हंगामा खड़ा हो गया। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंची लंका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह स्थिति को शांत कराया।



मृतका की पहचान बिहार के रोहतास जिले के बहुआरा निवासी नीलू सिंह (28) के रूप में हुई है। उनके पति बिट्टू सिंह ने बताया कि पत्नी को इलाज के लिए सोमवार को साकेतनगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ऑपरेशन के बाद बिगड़ी हालत
मृतका के भाई संतोष कुमार के अनुसार, अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डॉक्टर ने नीलू सिंह की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के कुछ समय बाद डॉक्टर ने दोबारा सर्जरी की जरूरत बताई। इसके बाद महिला का एक और ऑपरेशन किया गया।
मंगलवार की सुबह महिला को अत्यधिक ब्लीडिंग होने लगी, जिसके बाद डॉक्टर उसे फिर से ऑपरेशन थिएटर ले गए। इसके बाद महिला की मौत हो गई।

मौत के बाद हंगामा
महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजन भड़क उठे और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते महिला की जान गई है।
लंका इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों तथा अस्पताल संचालक से बातचीत की गई। पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया।
उन्होंने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

