Movie prime
Ad

वाराणसी: पड़ोसियों पर आरोप लगाकर परिजनों संग जिला मुख्यालय पर बैठी महिला, पुलिस कमिश्नर ने दिया आश्वासन

पड़ोसियों पर गंभीर मारपीट, जान से मारने की धमकी और अश्लील हरकतों का लगाया आरोप
 

Ad

 
news
WhatsApp Group Join Now

Ad

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती रह चुकी है पीड़िता, धाराएं हल्की होने से आरोपियों के हौसले बुलंद

रिपोर्ट- वीरेंद्र पटेल 

वाराणसी। जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र की एक पीड़िता महिला अपने परिजनों के साथ न्याय की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गई। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल मौके पर पहुंचे और पीड़िता से वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस कमिश्नर ने पीड़िता को निष्पक्ष जांच और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

Ad
Ad
Ad

धरमलपुर ( मुर्दहा) चोलापुर निवासिनी संजू देवी ने पुलिस कमिश्नर को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पड़ोसी धनंजय यादव उर्फ पिंटू, सरस यादव, और प्रियांशु यादव लगातार उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देते आ रहे हैं। इस संबंध में वह पहले ही थाना चोलापुर में कई मुकदमे दर्ज करा चुकी है।

Ad

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों द्वारा की गई बर्बर मारपीट में उसके सिर में गंभीर और प्राणघातक चोटें आई थीं, जिसके बाद उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। बावजूद इसके, मुकदमे में हल्की धाराएं लगाए जाने के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, जिससे उनका मनोबल और बढ़ गया।

Ad

पीड़िता ने बताया कि 8 नवंबर 2025 को आरोपी उसके दरवाजे पर चढ़ आए और मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। वहीं उनकी नाबालिग पुत्रियों को भी परेशान किया जा रहा है। 112 नंबर पर पुलिस बुलाने के बाद आरोपी दोबारा आने की धमकी देकर फरार हो गए।

धरने की सूचना पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पीड़िता का प्रार्थना पत्र लिया और संबंधित अधिकारियों को मामले की गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे और पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।
 

Ad