
वाराणसी : लोहता में संदिग्ध हालात में महिला की मौत
पति और तीन बच्चों को छोड़ने के बाद कैकसा ने किया था प्रेम विवाह




मदरसे के बच्चों को पढ़ाती थी ट्यूशन, बिस्तर पर मिली लाश
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोहता थाना क्षेत्र के धन्नीपुर गांव नई बस्ती निवासी कैकसा अंजुम (35) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना सोमवार की दोपहर की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस को रात आठ बजे सूचना मिली।


बताया जाता है कि कैकसा अंजुम प्रेम विवाह किया था। वह पति अंजुम के साथ धन्नीपुर गांव में किराए के मकान में रहती थी। कैकसा इससे पहले अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर अंजुम से प्रेम विवाह किया था। बताया जाता है कि पति शराब का आदी है। इसलिए घर में अक्सर उससे विवाद होता रहता था। इधर, कैकसा परिवार का खर्च चलाने के लिए रोजाना 12 बजे मदरसा के छोटे बच्चों को अपने किराए वाले कमरे में ट्यूशन पढ़ाती थी।


सोमवार की दोपहर तब जब कैकसा घर से बाहर नही निकली तो लोगों को शक हुआ। इसके बाद देखा गया तो उसका शव बेड पर पड़ा था। तब जाकर पड़ोसियों ने उसके मायके वालों को सूचना दी। मायके वालों की सूचना प सीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा, थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। मौके की जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


