Varanasi: मॉर्निंग वॉक करने निकली महिला आई ट्रेन की चपेट में, दर्दनाक मौत




वाराणसी,भदैनी मिरर। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नाथुपुर रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 58 वर्षीय महिला कलावती देवी की मौत हो गई. प्रयागराज से बनारस की ओर आ रही डाउन शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका कलावती देवी स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत थीं. लगभग 15 वर्ष पूर्व उनके पति की मृत्यु हो चुकी थी, जिसके बाद उन्होंने अपने ननद के बच्चे को गोद लेकर जीवनयापन किया. गुरुवार की सुबह वह रोज की तरह टहलने के लिए निकली थीं. उसी दौरान जब वह नाथुपुर रेलवे क्रासिंग के पास पहुँचीं, तो डाउन शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं. हादसा इतना गंभीर था कि उन्हें बचाया नहीं जा सका.

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग दुख व्यक्त कर रहे हैं.

