Varanasi : नशे में धुत अर्टिगा चालक ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, महिला की मौके पर मौत




वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने स्कूटी सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, हादसे में स्कूटी सवार छित्तूपुर, सिगरा की नीलम सोनकर (32) की मौत हो गई। नीलम के पति राजू सोनकर (36) और उनकी बेटी गौतमी (7) हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई है। अर्टिगा कार सवार दो लोग भी घायल हुए हैं। उधर, इस संबंध में सिगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अर्टिगा चालक नशे में धुत था और वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी कुछ मीटर तक घिसटती चली गई।
वहीं घटना की सूचना पाकर सिगरा थाने की पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसके साथ ही महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


