
Varanasi : विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी मिलने पर CM Yogi को सौंपा गया ज्ञापन, की गई ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा की मांग




वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद यह मामला अब चर्चा का केंद्र बन गया है। परिषद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपकर गोपाल राय के लिए 'Z श्रेणी' की सुरक्षा की मांग की है।


दरअसल, मामला 24 जून 2025 का है, जब बलरामपुर जिले के उतरौला गांव में परिषद की टीम गोपाल राय के नेतृत्व में पहुंची थी। इस टीम में 25 महिलाएं और 150 से अधिक कार्यकर्ता शामिल थे। टीम का मकसद छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन की संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल करना था। परिषद का दावा है कि उन्हें वहां कई आपत्तिजनक सबूत मिले, जिससे इस्लामिक कट्टरता फैलाने की साजिश का पता चला।


टीम ने तुरंत मामले की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय और एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश को दी। इसके बाद आरोपी छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया गया और अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनी उसकी कोठी को ध्वस्त कर दिया गया। इसके कुछ दिन बाद, 3 जुलाई को गोपाल राय ने उन 15 परिवारों की 'घर वापसी' कराई जो पहले हिंदू धर्म छोड़ चुके थे। परिषद का आरोप है कि इस घटना के बाद से कट्टरपंथी तत्वों द्वारा गोपाल राय को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी।

बताया गया कि उन्हें सऊदी अरब के नंबर +966555161995 से कॉल आया जिसमें हत्या की धमकी दी गई। इसके अलावा पाकिस्तान से भी संदिग्ध कॉल्स आए। आजमगढ़ जिले के बम्हौर गांव और बलरामपुर के जावेद नामक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया और प्रत्यक्ष रूप से धमकी दी गई है।
इन खतरों को गंभीरता से लेते हुए परिषद ने सरकार से अपील की है कि गोपाल राय को तुरंत Z श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। परिषद का कहना है कि अगर समय रहते उनकी सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया और कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।

