Movie prime
Ad

VARANASI : पुलिसिया उत्पीड़न का आरोप लगाकर अफसरों से मिले ग्रामीण, LIU या उच्चाधिकारियों से जाँच की मांग 

गांव भगौतीपुर के लोगों ने पुलिस उत्पीड़न रोकने की मांग की, मोहर्रम से पहले गांव में भय का माहौल

Ad

 
news photo
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। सेवापुरी के ग्राम भगौतीपुर में एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रकरण में गांव निवासी मोहम्मद शेराजू शेख अब्बासी ने पुलिस आयुक्त को संबोधित ज्ञापन देकर मामले की उच्चाधिकारियों या LIU जांच कराने की मांग की है।

Ad

ज्ञापन में बताया गया है कि 23 जून 2025 को गांव के ही भुलई यादव और अमरजीत यादव के तालाब में बच्ची का शव बरामद हुआ था। मृत बच्ची, इस्लाम नामक व्यक्ति की नातिन थी। उसके लापता होने की रिपोर्ट (FIR संख्या 82/2025) एक दिन पहले इस्लाम के छोटे भाई करामत अली ने कपसेठी थाने में दर्ज करवाई थी।

Ad
Ad

24 जून की सुबह शव मिलने के बाद से पुलिस की सक्रियता बढ़ी, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस विवेचना के नाम पर गांव के निर्दोष लोगों को रात-दिन उठाकर ले जा रही है और थाने में मारपीट कर रही है। शेराजू का कहना है कि उनके परिवार सहित अन्य ग्रामीण पुलिसिया उत्पीड़न से डरे हुए हैं और गांव में भय का माहौल व्याप्त है, खासकर आने वाले मोहर्रम त्योहार को देखते हुए।

Ad
  • उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि मामले की न्यायिक जांच कराई जाए।
  • विवेचना उच्च अधिकारियों या एलआईयू से करवाई जाए।
  • निर्दोष ग्रामीणों को पुलिस उत्पीड़न से मुक्त किया जाए।
  • कपसेठी पुलिस को निर्देशित किया जाए कि बिना साक्ष्य किसी को न उठाएं।

ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची की मृत्यु की पूरी सच्चाई सामने लाने और गांव में शांति बहाल करने के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी जांच जरूरी है।

life line hospital new

Ad

Ad