
Varanasi : बाइक चोरी से पीड़ित परेशान, आरोप- तीन बार थाने गया, फिर भी नहीं लिखी गई FIR, अब पुलिस आयुक्त से लगाई गुहार




वाराणसी, भदैनी मिरर। जिले से वाहन चोरी की एक और घटना सामने आई है, जहां ग्राम होलापुर निवासी राजबहादुर सिंह अपनी बाइक चोरी हो जाने के बाद न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अपनी आपबीती सुनाई है और एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगाई है।


समारोह से बाइक हो गई गायब
राजबहादुर सिंह के अनुसार, 25 मई 2025 की शाम लोहता थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोरौता में एक तिलक समारोह में गए थे। उन्होंने अपनी सफेद रंग की अपाचे बाइक कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़ी की थी, लेकिन जब वे रात करीब 9:15 बजे लौटे तो बाइक गायब मिली।
पुलिस को दी जानकारी
राजबहादुर ने बताया कि उन्होंने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, साथ ही खुद भी आसपास तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला।


थाने के चक्कर काटते रहे, अब पहुंचे पुलिस आयुक्त के पास
पीड़ित का कहना है कि वह तीन बार लोहता थाने गया, लेकिन हर बार टालमटोल कर दी गई और एफआईआर दर्ज नहीं की गई। थक-हार कर अब उन्होंने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। राजबहादुर सिंह का कहना है, "मैं बस चाहता हूं कि मेरी एफआईआर दर्ज हो और बाइक वापस मिल जाए। तीन बार थाने गया, मगर मेरी बात कोई सुन ही नहीं रहा।"


