
Varanasi: 3 अक्टूबर को नाटी इमली की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन, भरत मिलाप को लेकर प्रतिबंध लागू, देखें पूरा डायवर्जन...

Oct 1, 2025, 16:46 IST

WhatsApp Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी के लक्खा मेले में शुमार नाटी इमली का भरत मिलाप दशहरा के अगले दिन 3 अक्टूबर को मनाया जाएगा। अस्ताचलगामी सूर्य के साथ ही भगवान राम और भरत के मिलन का मंचन होगा। इस लीला को देखने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ आती है। जिसको लेकर जिला प्रशासन और लीला समिति ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिस की ओर से रुट डायवर्जन लागू किया है।
एडीसीपी ट्रैफिक के अनुसार रुट डायवर्जन 3 अक्टूबर की सुबह 11 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।
पिपलानी कटरा तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को नाटी इमली की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनो को मैदागिन चौराहा/लहुराबीर चौराहा की तरफ मोड़ा जायेगा।


वीसी आवास से किसी प्रकार के वाहनों को नाटी इमली की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को लकड़मंडी तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
रामकटोरा चौराहा से अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट और बोउलिया बाग गली से किसी प्रकार के वाहनों को नाटी इमली की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को प्रदीप होटल कट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

चौकाघाट पुलिस चौकी के पास काली माता मन्दिर तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को नाटी इमली की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को गोलगड्डा तिराहा/चौकाघाट चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
लेबर चौराहा से नाटी इमली की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को पानी टंकी चौकाघाट पुलिस चौकी की तरफ वापस कर दिया जायेगा।

लोहटिया तिराहे से डीएवी कॉलेज होते हुए नाटी इमली की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को मैदागिन या कबीरचौरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
दारानगर तिराहे से डीएवी कॉलेज होते हुए नाटी इमली की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा।

