Movie prime
Ad

वाराणसी : मानसिक चिकित्सालय से भागा उन्नाव का बंदी चंदर गिरफ्तार

तीन अक्टूबर को मौका पाकर चिकित्सालय की चहारदीवारी फांदकर भाग निकला था

Ad

 
bandi
WhatsApp Group Join Now

Ad

23 अगस्त को न्यायालय के आदेश पर लाया गया था मानसिक चिकित्सालय 

वाराणसी, भदैनी मिरर। पांडेयपुर मानसिक चिकित्सालय की दीवार फांदकर भागे बन्दी चंदर को कैण्ट पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव जेल का बंदी चंदन पासी उर्फ चंदा तीन अक्टूबर को फरार हो गया था। इस मामले में बंदी चंदर के अलावा एक हेड अटेंडेंट, एक होमगार्ड जवान और तीन संविदा अटेंडेंट पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

Ad
Ad

आपको बता दें कि चंदर उर्फ चंद्र पुत्र हरिराम निवासी अंबेडकरनगर  थाना हसनगंज जनपद उन्नाव जो 23 अगस्त को मुकदमा अपराध संख्या 290/25 धारा 118 (2), 115(2), 352, 351(3) में न्यायालय के आदेश से मानसिक चिकित्सालय भेजा गया था। तीन अक्टूबर को मौका पाकर वह मानसिक चिकित्सालय की चहरदीवारी फांदकर भाग निकला। इस मामले में मानसिक चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक व निदेशक डा. अरविंद कुमार सिंह की तहरीर पर धारा 261, 262 के तहत बंदी चंदर उर्फ चंदा, हेड अटेंडेंट सुभाष चंद्र, संविदा अटेंडेंट आलोक सरोज, राहुल सेठ, दीपक यादव और होमगार्ड के जवान रामकरण यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। तब से फरार बंदी चंदर की तलाश हो रही थी। 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB