वाराणसी : बड़ागांव में चली गोलियां, दो को लगी गोली, एक की मौत की सूचना
रसूलपुर गांव में विवाद के दौरान वारदात
पुलिस टीम मौके पर पहुंची, हमलावरों की तलाश में लगाई गईं पुलिस टीमें
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के दयालपुर (रसूलपुर) गांव में विवाद के दौरान गोली चलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। आरम्भिक जानकारी के अनुसार फायरिंग की इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए शिवपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। यहां जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति के मौत होने की सूचना है। घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हैं।



उन्होंने घायल और मृतक के परिवारवालों से पूछताछ की। आरोपितों के नाम और पता पुलिस को चल गया है। घटना के कारण की भी जानकारी मिली है। इस मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक सवार थे। घायलों में से एक को कमर में और दूसरे को सीने में गोली लगी है। घयलों को सिंह मेडिकल मलदहिया स्थित निजी अस्पताल लाया गया। एक के मौत की खबर सामने आई है। लेकिन अधिकारिक पुष्टि नही है। मौके पर एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार और बड़ागांव पुलिस पहुंच चुकी है। डीसीपी गोमती आकाश पटेल के निर्देश पर पूरे इलाके में सघन चेकिंग अभियान चल रहा है।

विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है-
