Movie prime
Ad

वाराणसी : शिवपुर के दो शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, भोजूवीर और बसही के रहनेवाले हैं दोनो

लाकेट, मंगलसूत्र और नकदी बरामद, सफेद स्कूटी से महिलाओं को बना रहे थे निशाना

Ad

 
shivpur
WhatsApp Group Join Now

Ad

पुराने जुआबाज है दोनों, संगठित गिरोह है इनका

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के कानूडीह अंडरपास के पास से शुक्रवार की रात पुलिस ने दो शातिर चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लाकेट, एक मंगलसूत्र और नकदी बरामद हुई है। यह दोनों शातिर चेन स्नैचर राजा सोनकर भोजूवीर सोनकर बस्ती का और दूसरा राजेश सेठ मीरापुर बसही के शारदा विहार कालोनी का रहनेवाले हैं। 

Ad
Ad
Ad

आपको बता दें कि 14 अक्टूबर महिला खेत से घर वापस आ रही थी। इसी दौरान सफेद स्कूटी सवार दो स्नैचरों ने पहले महिला को बातों में उलझाया। इसके बाद उनका सोने का मंगलसूत्र नोचकर भाग निकले थे। इस मामले में महिला के परिवारवालों ने थाने में तहरीर दी थी। हालांकि पुलिस ने आनाकानी करते हुए दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया। इसके अलावा 18 अक्टूबर को भी इन बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की थी। चूंकि चेन और मंगलसूत्र लूट की घटना की खबरें मीडिया में चलने लगी तो पुलिस सक्रिय हो गई। हालांकि इस थाना क्षेत्र में पिछले एक दशक का रिकार्ड यही रहा है कि यहां चोरी, चेन स्नैचिंग सबसे ज्यादा होती रही है।

Ad

जिस तरह का शिवपुर पुलिस आज खुलासा कर रही है वैसे खुलासे पूर्व के थाना प्रभारी या एसीपी आदि करते रहे हैं। कभी-कभी तो यह भी पता चला कि खुलासे के अनुरूप भुक्तभोगी को आभूषण भी नही मिले। हालांकि लूटा जाता तो सोना ही है। पुलिस फर्द और बरामदगी में लिखती पीली धातु है। खेल यह है कि मुकदमे के बाद वापसी करते समय वह सोना रहे या पीली धातु बन जाय, यह कौन जानता है। बनारस के यह वही थाने हैं जो पकड़ते तो गांजा या हेरोइन हैं और मुकदमा फाइनल होते तक इतनी देर हो जाती है कि वह कूड़ा हो जाता है। कोर्ट और पुलिस की बरामदगी की महिमा पुरानी है।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB