Movie prime
Ad

वाराणसी : कार से मोबिल गिरने की सूचना देकर उड़ा दिये 17 लाख के गहने, गुजरात के दो शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार

महमूरगंज में कार सवारों को झांसा देकर ले उड़े थे बैग, व्यवसायी ने दर्ज कराया था सिगरा थाने में मुकदमा

Ad

 
Tappebaj
WhatsApp Group Join Now

Ad

अहमदाबाद के रहनेवाले हैं रमण जाधव और प्रेम विश्वनाथ जाधव, संगठित गिरोह देता है वारदात को अंजाम

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने गुजरात के अहमदाबाद के रहनेवाले शातिर टप्पेबाजों के गिरोह के दो टप्पेबाजों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इन दोनों को लहरतारा-कैंट मार्ग के पास रेलवे के वसुंधरा नगर कालोनी के पास से पकड़ा। पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान टप्पेबाजों को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार टप्पेबाजों में गुजरात के अहमदाबाद जिले के बटवा थाना क्षेत्र के जान्हवी पार्क पार्वती नगर के रमण जाधव और प्रेम विश्वनाथ जाधव झूलेलाल नई चाली के पास का रहनेवाला है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 1,62,000 रूपये, करीब 17 लाख की 848 सोने की नाक की कील, 02 फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि गिरोह विभिन्न जिलों और प्रदेशों में फर्जी आधार कार्ड पर गेस्ट हाउस, धर्मशाला में ठहरता है। इसके बाद वह शिकार की तलाश कर वारदात को अंजाम देते हैं। गिरोह के उनके परिवार के छोटे बच्चे भी शामिल रहते हैं।

Ad
Ad
Ad

Tappebaj

उन्होंने बताया कि भुक्तभोगी ने सिगरा थाने में रपट दर्ज कराई थी। बताया कि सोने के गहनों का फेरी लगाकर व्यापार करता है। वह व्यापार के लिए 11 दिसम्बर को वाराणसी से अपने कर्मचारी के साथ कार बुक कराकर प्रयागराज जा रहा था। गाड़ी चालक अमित चला रहा था। रास्ते में महमूरगंज आकाशवाणी तिराहे से 100 मीटर पहले एक व्यक्ति उनके पास आकर बताया कि आपकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है। यह सुनकर चालक अमित ने कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। इसके बाद व्यवसायी, उसके कर्मचारी और चालक नीचे उतरे और बोनट खोलकर यह देखने लगे कि मोबिल कहां से गिर रहा है। इसी दौरान मौका पाकर किसी उचक्के ने कार में रखा सोने की कील और नकदी से भरा बैग उड़ा दिया। बैग में 232 पत्ता सोने की नाक का कील थी। उसमें 175 पत्तों में 50 पीस के हिसाब से नाक कील और 57 पत्ते में 25 पीस के हिसाब से नाक कील और 10-12 पीस गले का छोटा लाकेट भी था। व्यवसायी ने सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

Ad

सीसीटीवी फुटेज और सर्विलास की मदद से पुलिस ने दोनां उचक्कों को गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ में उचक्कों ने बताया कि हम दोनों ने आकाशवाणी तिराहे के पास एक गाड़ी से बैग निकाला था। हमरा संगठित गिरोह है। घटना के बाद हमलोगां ने आपस में सामान बांट लिया। हमारे बाकी साथी चले गये और हम दोनों रेकी करने के लिए रुके थे। रमण जाधव ने बताया कि मेरे पास 1.62 लाख रूपये हैं, इसे मेरे बेटे ने मुझे सोना बेचकर दिया था। बताया कि हम लोगों ने फर्जी आधार कार्ड बनवा रखा है, ताकि कहीं रूके तो कोई उन्हें पकड़ न सके। पूछताछ में इन दोनों ने गिरोह के अन्य लोगां के बारे में जानकारी दी है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इन उचक्कों को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, एसआई मनोज चौहान, पकज पाण्डेय, सुधीर कुमार अग्रहरी, अभय गुप्ता, गौरव सिंह, अभिषेक पाण्डेय, मुख्य आरक्षी संजय चौधरी, विनोद कुमार यादव, आरक्षी अवनीश पाण्डेय, सचिन मिश्रा, मयंक त्रिपाठी, प्रशान्त तिवारी, मनीष बघेल, अखिलेश कुमार गिरी, आरक्षी शैलेन्द्र सिंह रहे। 

Ad
Ad