
वाराणसी में दर्दनाक हादसा: दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, रोपाई के लिए जा रहे थे खेत




वाराणसी, भदैनी मिरर। चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भैटोली गांव में बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो सगे भाइयों की जान चली गई। खेत में धान की रोपाई के लिए पौधा लेकर जा रहे दोनों भाई कच्ची दीवार की चपेट में आ गए। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।


खेत जा रहे थे, अचानक गिर गई दीवार
जानकारी के अनुसार, भैटोली गांव निवासी अरविंद कुमार (18) और उसका छोटा भाई अंकित कुमार (16) बुधवार सुबह खेत की ओर पौधा लेकर बाइक से जा रहे थे। रास्ते में गांव के ही दिलीप कुमार के कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी और दोनों भाई मलबे में दब गए।


गांव वालों ने बचाने की कोशिश की लेकिन...
दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों भाइयों को मलबे से बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव कब्जे में लिया

सूचना मिलने पर चोलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों में मातम पसरा है और गांव में शोक का माहौल है।

