
Varanasi : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने राहुल-अखिलेश पर बोला हमला, कहा- जनता अब उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है...


वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी के हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है। जहां-जहां कांग्रेस जीतती है, वहां वोट कटने की बात नहीं की जाती, लेकिन हारते ही बहाने बनाए जाते हैं।



दयाशंकर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी कांग्रेस को धीरे-धीरे समाप्त कर रहे हैं। जनता अब उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है। राहुल के बयानों से न तो कांग्रेस का मनोबल बढ़ रहा है और न ही जनता का विश्वास लौट रहा है।
सपा पर हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, उस समय समाजवादी पार्टी के गुंडे कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते थे। यहां तक कि पुलिस अधीक्षक को भी उनके दफ्तर से घसीटकर ले जाने की घटनाएं सामने आई थीं। लेकिन आज योगी आदित्यनाथ की सरकार में प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो चुका है। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है।

दयाशंकर सिंह ने अखिलेश यादव के PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) के नारे पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि अखिलेश का PDA वास्तव में उनके परिवार तक ही सीमित है। समाज के विकास की बातें केवल दिखावे के लिए की जाती हैं।
रामभद्राचार्य के हालिया बयान पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने इसे टालते हुए कोई सीधा जवाब नहीं दिया और चुप्पी साध ली।


