यूपी में वाराणसी एनक्वास सर्टिफिकेशन में अव्वल, 65 स्वास्थ्य केंद्रों को मिली मान्यता




वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी ने स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वाराणसी उत्तर प्रदेश में एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) सर्टिफिकेशन में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। जिले में अब कुल 65 स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्वास प्रमाणपत्र प्राप्त हो चुका है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी के 9 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और 52 आयुष्मान आरोग्य मंदिर एनक्वास प्रमाणित हो चुके हैं। इनमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर को 93%, अर्दली बाजार को 90%, कैंटोनमेंट को 89%, भेलूपुर और जैतपुरा को 87% अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, ब्लॉक काशी विद्यापीठ के टिकरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर को 97% और चिरईगांव के पियरी को 95% अंक मिले हैं।

एनक्वास सर्टिफिकेशन में यूपी में सबसे आगे वाराणसी
प्रदेश में वाराणसी पहला जिला बन गया है जहां सबसे अधिक स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्वास प्रमाणन मिला है। अब जिले में 2 जिला अस्पताल, 9 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 1 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (बड़ागांव), 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (चोलापुर) और 52 आयुष्मान आरोग्य मंदिर एनक्वास सर्टिफाइड हो चुके हैं।

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए सभी चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम, आशा संगिनी, आशा कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधानों को बधाई दी।
किन मानकों पर मिला एनक्वास सर्टिफिकेशन?
एनक्वास प्रमाणन भारत सरकार के सात मानकों के आधार पर दिया जाता है, जिसमें शामिल हैं:
गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन देखभाल
नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं
बाल एवं किशोर स्वास्थ्य सेवाएं
परिवार नियोजन सेवाएं
संक्रामक रोगों का प्रबंधन
साधारण बीमारियों और छोटे इलाज का प्रबंधन
गैर-संक्रामक रोगों का प्रबंधन
68 और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का डेटा स्टेट लेवल पर भेजा गया
मंडलीय क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट डॉ. तनवीर सिद्दीकी ने बताया कि जिले में 68 और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का डेटा सक्षम पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है और इसे स्टेट व नेशनल लेवल पर भेजा गया है। इसके अलावा, 16 स्वास्थ्य केंद्रों का असेसमेंट पूरा हो चुका है, जिसका परिणाम जल्द ही जारी होगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं के निरंतर विस्तार और गुणवत्ता सुधार के साथ वाराणसी प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। एनक्वास सर्टिफिकेशन से यह सुनिश्चित होता है कि स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को उच्च स्तरीय सेवाएं मिल रही हैं।

