
वाराणसी : टाप टेन अपराधी झुन्ना पंडित के गुर्गे ने जमानत पर छूटते निकाला जुलूस, पुलिस ने कराई परेड
मढ़वा फायरिंग मामले में भेजा गया था जिला जेल, जमानत पर छूटा तो दो दर्जन से अधिक बाइकों से निकाला था जुलूस



जिला जेल चौकी प्रभारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने आरोपितों को पकड़ा और कान पकड़ कर कराई परेड
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिला जेल से सोमवार शाम जमानत पर छूटे एक आरोपित यश सिंह राजपूत ने समर्थकों के साथ बाइक जुलूस निकालकर माहौल गरमा दिया। यश सिंह जिले के टाप टेन अपराधी झुन्ना पंडित गिरोह का सदस्य बताया जाता है। जेल से बाहर आते ही वह 20 से 25 बाइक पर सवार साथियों के साथ पुलिस लाइन तिराहा, पांडेयपुर फ्लाईओवर होते हुए भक्तिनगर तक पहुंचा, जहां जमकर नारेबाजी और हुल्लड़बाजी हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने चार आरोपितों को पकड़ा और कान पकड़ कर माफी मंगवाई और परेड कराया। जमानत पर छूटने के बाद शांहशाह बनकर घूम रहे आरोपित और उसके साथियों की परेड के दौरान उनकी हालत भिगी बिल्ली जैसी थी।


आपको बता दें कि मढ़वा (लालपुर-पांडेयपुर) में मारपीट और फायरिंग कांड में आरोपित यश सिंह राजपूत सोमवार शाम जिला जेल से जमानत पर रिहा हुआ। इसके बाद के साथ दो दर्जन से अधिक बाइकों से वह और उसके साथी नारेबाजी व हंगामा करते हुए निकले। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपित भक्ति नगर देव नगर कालोनी निवासी यश सिंह, मोहित जायसवाल, लालपुर-पांडेयपुर सब्जी मंडी के राहुल गुप्ता और सोयेपुर के अमन सिंह को गिरफ्तार कर परेड कराते हुए जेल भेजनें की तैयारी में जुट गई। जेल से छूटने की खुशी के बाद अब उनकी हरकत उनके फिर जेल जाने का कारण बन गई।

मढ़वा (लालपुर-पांडेयपुर) में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान 30 जुलाई को फायरिंग हुई थी। इस घटना में लमही के यश सिंह राजपूत समेत दो लोगों को नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों ही गुट टाप टेन अपराधी झुन्ना पंडित गिरोह से जुड़े बताए गए थे। घटना के बाद पुलिस ने कई गिरफ्तारियां की थीं और यश सिंह राजपूत को भी जेल भेजा था। सोमवार शाम जमानत पर रिहाई के बाद निकाले गए इस जुलूस का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। जिला जेल चौकी प्रभारी कमल कुमार की तहरीर पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने अज्ञात 20 से 25 बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित पर दर्ज हैं 49 मुकदमे
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले साल कुख्यात बदमाशों की नई सूची जारी की थी। इसमें श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित का नाम शामिल है। झुन्ना पंडित के खिलाफ 49 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसके खिलाफ आठ बार गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हो चुकी है। टॉप टेन बदमाशों की सूची में अजय चौहान प्रवीण मिश्रा फहमी अंसारी और अन्य शामिल हैं। झुन्ना पंडित के खिलाफ वर्ष 2007 में थाना कैंट में लूट का पहला मुकदमा दर्ज हुआ। एक साल बाद कैंट पुलिस ने आठ बार गैंगस्टर लगाया।
यह है जिले के टॉप टेन बदमाश
अजय चौहान, कोयला बाजार आदमपुर।
श्रीप्रकाश उर्फ झुन्ना पंडित, सोएपुर लमही, लालपुर पांडेयपुर।
प्रवीण मिश्रा, ककरमत्ता, भेलूपुर।
फहमी अंसारी उर्फ रिंकू उर्फ वकील, राजाबाजार कैंट।
गोलू यादव उर्फ सुदीप उर्फ संदीप, बेटावर, रोहनियां।
अभिषेक सिंह उर्फ हनी उर्फ जहर, बांसडीह बलिया, हालपता खजुरी कैंट।
राजेश सिंह उर्फ बंटी, पवारेपुर चोलापुर।
सिज्जन यादव, पिंडरा, फूलपुर।
शिवशंकर उर्फ बाबू, बड़ागांव।
मुलायम यादव, भड़ाव, जंसा।

