वाराणसी में यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही 50 नई City E-Bus बेड़े में होंगी शामिल




वाराणसी: सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुगम बनाने के लिए वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड अपने बेड़े में 50 नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने जा रहा है। ये बसें अगले महीने से सेवा में जुड़ जाएंगी, जिससे शहरी ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के यात्री भी लाभान्वित होंगे।

चार्जिंग स्टेशनों की तैयारियां पूरी
ई-बसों के संचालन से पहले चार्जिंग सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। कैंट रेलवे स्टेशन पर चार्जिंग स्टेशन पूरी तरह तैयार है, जबकि अखरी और मढ़वा में निर्माण कार्य जारी है। वहीं, मिर्जामुराद में पहले से 50 बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन संचालित हो रहा है।

शासन स्तर पर प्रक्रिया जारी
सिटी ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, नई बसों को शामिल करने की प्रक्रिया शासन स्तर पर अंतिम चरण में है। वहीं, नगर निगम द्वारा इन बसों के शेल्टर के लिए स्थान चिह्नित किया जा रहा है।
एमडी, सिटी ट्रांसपोर्ट, परशुराम पांडेय ने बताया कि नई 50 ई-बसों के संचालन से यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।"

डीजल बसों की संख्या होगी कम
वर्तमान में शहर में 50 ई-बसें पहले से संचालित हैं और अब नई 50 बसें जल्द ही जुड़ने वाली हैं। अधिकारियों के अनुसार, इन बसों के आने से डीजल बसों की निर्भरता घटेगी, जिससे प्रदूषण भी कम होगा और यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा।

