Movie prime
Ad

वाराणसी : रीवां घाट पर गंगा में डूबी युवती, दम्पती समेत तीन लोग बचाये गये

गोरखपुर की रहनेवाली निशा की एनडीआरएफ कर रही तलाश

Ad

 
ganga
WhatsApp Group Join Now

Ad

अस्सी घाट के पास हुआ हादसा, एनडीआरएफ पहुंची 

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र में अस्सी घाट के पास रीवां घाट पर मंगलवार को गंगा में नहाते समय 22 वर्षीया महिला निशा डूब गई। इसके साथ ही वहां डूब रहे तीन अन्य लोगों को मल्लाहों ने बचा लिया। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम डूबी महिला की तलाश कर रही है। 

Ad
Ad

बताया जाता है कि सभी काशी दर्शन-पूजन के सिलसिले में आये थे और वह रीवां घाट पर नहाने पहुंचे। इसी दौरान अखिलेश की पत्नी निशा डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में अन्य लोग भी डूबने लगे। शोर मचाने पर आसपास के मल्लाह पहुंचे। इस दौरान संत कबीरनगर के कुड़वा मेहदावल के ददरा गांव निवासी महेश पांडेय महेश पांडेय उनकी पत्नी गौरी और महाराजगंज जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के चेहरी गांव के दिनेश के पुत्र अखिलेश (18) को बचा लिया गया।  

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB