
वाराणसी : सी-आर्म मशीन की सहायता से तीन मरीजों का सफल ऑपरेशन
सीएचसी हाथी बाजार सेवापुरी में हड्डी रोग के इलाज को मिली गति



जटिल हड्डी रोगों के ऑपरेशन में सी-आर्म मशीन बनी मददगार
वाराणसी, भदैनी मिरर। सेवापुरी विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाथी बाजार तीन मरीजों का सफल आपरेशन सी-आर्म मशीन की सहायता से किया गया। यह आधुनिक मशीन जिलाधिकारी के सहयोग से सीएसआर फंड से उपलब्ध कराई गई है। इस मशीन के जरिए जटिल हड्डी रोगों के ऑपरेशन अधिक सटीकता और सुरक्षा के साथ किए जा रहे हैं।



अधीक्षक डॉ करन गौतम ने बताया कि पिंडरा के परसरा गांव निवासी 50 वर्षीय उद्देश गौतम के दाहिने पैर की टीबिया बोन (घुटने के नीचे) का आपरेशन सी-आर्म मशीन की सहायता से किया गया। इसके अलावा बेसहूपुर के 41वर्षीय रामआसरे मौर्य बाएं हाथ की रेडियस बोन का प्लेटिंग किया गया। इसी प्रकार हरसोस गांव के 55 वर्षीय कैलाश के दाहिने हाथ की रेडियस बोन की प्लेटिंग की गई। आपरेशन ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. देवेंद्र कुमार ने सहयोगियों के साथ किये। आपरेशन में फार्मासिस्ट सुनील कुमार बच्चन, ओ.टी. टेक्नीशियन सुभ्रांशु सिंह, वार्ड बॉय सतेंद्र कुमार की प्रमुख भूमिका रही। ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि सी-आर्म मशीन के प्रयोग से ऑपरेशन की प्रक्रिया अत्यंत सटीक हुई है। इससे मरीजों की रिकवरी में तेजी आने की संभावना है।


