Movie prime
Ad

वाराणसी : तीन बच्चियों की मौत मामले ने लिया नया मोड़, मां ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप

कनेर फल का असर या कुछ और, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में सगी बहनों समेत तीन बच्चियों की हुई थी मौत

Ad

 
mirjamurad
WhatsApp Group Join Now

Ad

मनीषा देवी ने कहा-पड़ोसी से हुआ था विवाद और वहीं खेल रही थी बच्चियां, वहां से लौटने के बाद बारी-बारी से तीनों की हो गई मौत

मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में बीते रविवार और सोमवार को कथित रूप से कनेर पुष्प का बीज खाने से दो सगी बहनों समेत तीन बच्चियों की मौत के मामले ने मंगलवार को नया मोड़ ले लिया। दो दिन में तीन बच्चियों की एक ही तरीके से मौत पर शक की सूई घूमने लगी है। अब सगी बहनों की मां मनीषा देवी ने अपने पड़ोसी पर रंजिशवश जहर देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Ad
Ad
Ad

mirjamurad

गौरतलब है कि गांव के मिथिलेश प्रजापति की पुत्रियां हर्षिता (6) और अंशिका (3) और पड़ोस के मनीष प्रजापति की पुत्री नैंसी (4) वर्ष पड़ोसी के दरवाजे पर खेल रही थीं। वहीं आंवला और कनेर के पेड़ है। बताया जाता है कि बच्चियों ने फल समझ कर कनेर का फल खा लिया। इससे बारी-बारी से तीनों की हालत बिगड़ी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीनां की मौत हो गई। दोनों की मौत रविवार और सोमवार के दौरान हुई। हर्षिता और अंशिका की मौत  निजी अस्पताल में हुई और परिजनों ने पुलिस को सूचित किये बगैर उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया। जबकि नैंसी की मौत बीएचयू ट्रामा सेंटर में हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आशंका जताई जा रही थी कि तीनों की मौत कनेर फल खाने से हुई। लेकिन अब लोगां को संदेह हो रहा है कि कहीं उन्हें धोखे से जहरीला पदार्थ तो किसी ने नही दिया।

Ad

mirjamurad

अब नये घटनाक्रम के अनुसार हर्षिता और अंशिका की मां मनीषा देवी ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पूर्व पड़ोसी से विवाद हुआ था। मेरी 3 साल की बच्ची अंशिका उनके द्वार पर खेल रही थी। इसी दौरान वहां रखा एक मिट्टी का घड़ा टूट गया। इस बात को लेकर पड़ोसी दीनानाथ तिवारी के पुत्र संदीप तिवारी से विवाद हुआ था। बीते रविवार की दोपहर हमारी दोनों बच्चियां और पड़ोस की बच्ची नैंसी उनके दरवाजे पर खेल रही थी। बेटियां वहां से लौटीं तो बड़ी बेटी हर्षिता के पेट में दर्द हुआ। हमलोग उसे निजी अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही बड़ी बेटी की मौत हो गई। इसके बाद सोमवार की सुबह छोटी बच्ची अंशिका का भी उसी तरीके से तबियत बिगड़ने लगी तो फिर उसे लेकर हमलोग अस्पताल भागे। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बच्चियों के मौत के बाद पड़ोसी मनीष प्रजापति की बेटी नैंसी का भी हालत उसी तरह खराब हुई। परिजन उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गये और उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक सगी बहनों की मां की ओर से तहरीर दी गई है जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad

mirjamurad
 

Ad