
वाराणसी : चिट फंड कंपनी वालों ने महिला से किया गैंगरेप, तीन आरोपित गिरफ्तार
महिला ने कम्पनी निवेश किये थे पांच लाख रूपये, बाद में कम्पनी हो गई बंद



अपने रूपये वापस मांगने गई थी महिला तभी नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
वाराणसी, भदैनी मिरर। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने चिट फंड कंपनी से जुड़े तीन आरोपितों को गुरुवार को जेल भेज दिया। यह कार्रवाई मुख्य न्यायधीश (पंचम) की कोर्ट के आदेश पर हुई। इस मामले में पीड़िता ने पांच लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र की महिला ने बताया कि एक चिट फंड कंपनी से जुड़े पांच एजेंटों ने उससे पांच लाख रुपये निवेश कराए थे। कुछ दिनों के बाद कंपनी बंद हो गई। इसकी जानकारी होने पर महिला एजेंटों पर अपने रुपये वापस करने का दबाव बनाने लगी। इसके बाद चिट फंड कंपनी से के लोग महिला को बरगलाते रहे। महिला का आरोप है कि पिछले मार्च माह में जब वह तगादा करने पहुंची तो उसे शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर सभी ने सामूहिक दुष्कर्म किया।



जैसे-तैसे वह घर पहुंची और परिवारावालों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों के साथ थाने पहुंची। थाने पर जब सुनवाई नहीं हुई तो उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर रामनगर पुलिस ने सूजाबाद निवासी अंशुल केसरी, शिव केसरी, आदमपुर निवासी विधानचंद्र, रामनगर के गोलाघाट निवासी कृष्ण कुमार, दर्शन दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इनमें से अंशुल केसरी, शिव केसरी और विधानचंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो की तलाश की जा रही है।


