Varanasi: शिवपुर में चोरों में दो दुकानों को बनाया निशाना, आभूषण सहित नगदी उठा ले गए
तीसरे दुकान में घुसने में रहे असफल, पुलिस के रात्रि गश्त पर उठे सवाल
Oct 29, 2025, 13:27 IST
WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़ा करते हुए बीती रात चोरों में शिवपुर के दो दुकानों में घुस गए जबकि तीसरे दुकान में चोरी का प्रयास किया। घटना नेपाली बाग स्थित कबीर मठ की है। जहां पेंट, वस्त्रालय और आभूषण के दुकान को निशाना बनाया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कहकर बैरंग वापस लौट गई।
सेंधमारी करके दुकान में घुसे
चोरों ने नीरज पेंट्स एंड हार्डवेयर स्टोर की दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर दाखिल हुए। दुकान संचालक के धीरेन्द्र कुमार गिरी के अनुसार दुकान में घुसे चोरों ने 15-16 हजार रुपये नकदी और हजारों रुपये का पेंट सामान चोरी कर लिया।



वहीं, दुकान के बगल में दिव्या चश्मा घर में चोरों ने दीवार में सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन चोरी असफल रही।
2 किलो चांदी के आभूषण उठा ले गए
चोरों ने संतोष कपड़ा घर एवं स्वर्ण अलंकार को चोरों ने सबसे बड़ा हाथ मारा। यहां से 2 किलो चांदी जिसमें सोने की नथिया, छह सोने की अंगूठियां और लाखों रुपये का अन्य सामान समेट ले गए। संचालक संतोष सेठ ने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े किए है। घटना के बाद व्यापारियों में असुरक्षा की भावना है।

बता दें, कि धनतेरस के दिन ही कबीर मठ क्षेत्र में पांच दुकानों से चोरी हुई थी। व्यापारियों ने तब भी पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन चोर बेखौफ होकर फिर सक्रिय हो गए।
दानपात्र भी उठा ले गए
शिवपुर में चौथी वारदात
परमानंदपुर स्थित दुधहिया पोखरी पर स्थित शनि देव मंदिर में हुई। चोरों ने दानपात्र तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपए पार कर दिए।

पुलिस ने टीमें गठित की
सूचना पर एसीपी कैंट, प्रभारी निरीक्षक शिवपुर, क्राइम ब्रांच, एसओजी-2 और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद टीमें वापस लौट गईं। पुलिस घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया है।


