
Varanasi : शिवपुर में इंजीनियर के बंद मकान से लाखों के गहने और नकदी ले उड़े चोर, मध्य प्रदेश गया था परिवार




वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना चौकी अंतर्गत त्रिलोक नगर कॉलोनी, भरलायी में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अमेरिका की एक कंपनी में कार्यरत इंजीनियर विनोद पाठक के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ली। घटना का पता उस समय चला जब सोमवार सुबह कूड़ा उठाने वाला कर्मचारी पहुंचा और मुख्य गेट की कुंडी टूटी हुई पाई।


मध्य प्रदेश गए थे परिवार समेत
मिली जानकारी के अनुसार, विनोद पाठक त्रिलोक नगर कॉलोनी में परिवार सहित रहते हैं और एक अमेरिकन कंपनी में इंजीनियर हैं। उनके मौसेरे भाई रितेश पाठक ने बताया कि 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छुट्टी होने के कारण विनोद पाठक अपने परिवार संग मध्य प्रदेश घूमने गए थे। इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया।


चारों कमरों की कुंडी तोड़ी, अलमारियों को खंगाला
चोरों ने मकान के सभी चार कमरों की कुंडी काटी और अंदर घुसकर अलमारियों के ताले तोड़ दिए। पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया गया। चोर सीसीटीवी डीवीआर भी साथ ले गए, जिससे चोरी के समय की फुटेज भी नहीं मिल सकी।

करीब 7 लाख की चोरी का अनुमान
फोन पर संपर्क करने पर विनोद पाठक ने बताया कि घर से करीब 2 लाख रुपये नकद और लगभग 5 लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी हुए हैं। वह घटना की सूचना मिलते ही मध्य प्रदेश से वाराणसी के लिए ट्रेन पकड़ चुके हैं। उनके आने के बाद चोरी गए सामान की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर शिवपुर थाना और तरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

