Movie prime
Ad

Varanasi: मणिकर्णिका घाट पर अब नहीं होगी लकड़ियों की मनमानी, रेट बोर्ड लगाना हुआ अनिवार्य

नगर निगम ने घाट को अतिक्रमण मुक्त करने और श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाने के लिए सख्त नियम लागू किए; अब दुकानदार अधिकतम 3 दिन तक ही लकड़ी स्टॉक रख सकेंगे।
 
Ad

 
manikarnika ghat
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। मणिकर्णिका घाट पर फैली अव्यवस्था और गंदगी को नगर निगम ने गंभीरता से लिया है। शनिवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर निगम की टीम ने घाट पर सघन अभियान चलाया।

घाट पर कार्रवाई और नए नियम

  • घाट की सीढ़ियों पर जमा लकड़ियों के ढेर हटाए गए और रास्ता साफ किया गया।
  • अब कोई भी दुकानदार तीन दिन से अधिक का लकड़ी स्टॉक घाट पर नहीं रख सकेगा।
  • प्रत्येक दुकान पर बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा, जिस पर दुकानदार का नाम, मोबाइल नंबर और लकड़ी की दरें साफ लिखी होंगी।
  • यह कदम अंतिम संस्कार के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी ठगी से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

श्रद्धालुओं की सुविधा और पार्किंग

Ad
Ad
Ad
  • रामलीला कमेटी के पास जमा मलबे को पुलिस और निगम कर्मियों की मदद से साफ किया गया।
  • खाली स्थान को दो-पहिया वाहनों के पार्किंग स्टैंड के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया।

स्वच्छ काशी अभियान और पीसीटीएस तकनीक

  • नगर निगम शहर के पारंपरिक कूड़ा घरों को बंद करके आधुनिक पोर्टेबल कॉम्पेक्टर ट्रांसफर सिस्टम (PCTS) लगाएगा।
  • अवलेशपुर में करीब 10 बिस्वा जमीन पर पीसीटीएस निर्माण के लिए प्री-कास्ट बाउंड्रीवाल का काम शुरू।
  • हड़हासराय में करीब 6 बिस्वा जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कर भविष्य में पार्किंग के लिए तैयार किया गया।
  • इस अभियान में नायब तहसीलदार, कोतवाली अधिकारी, ACP और भारी पुलिस बल मौजूद थे।
Ad