Movie prime
Ad

वाराणसी : देव दीपावली पर शहर और बाहरी क्षेत्र में जबर्दस्त रूट डायवर्जन रहेगा, यह होगी व्यवस्था

पांच नवम्बर को काशी आनेवाली भारी भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने की व्यवस्था

Ad

 
davdipawali varanasi
WhatsApp Group Join Now

Ad

दो, चार पहिया वाहनों, आटो और चार पहिया वाहनों के अलावा वीवीआईपी वाहनों के पार्किंग का इंतजाम 

वाराणसी, भदैनी मिरर। कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली पर काशी के जुटनेवाली भारी भीड़ के मद्देनजर 5 नवम्बर को पुलिस प्रशासन ने यातायात प्रतिबंध लागू किये हैं। धार्मिक परम्पराओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा स्नान/देव दीपावली का पवित्र त्योहार की मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था और विष्णु जी ने मत्स्य अवतार लिये थे। इस उपलक्ष्य में देव दीपावली देवों के द्वारा मनाया जाता है। वाराणसी पौराणिक धार्मिक और भगवान शिव की प्राचीन नगरी है। इसिलिए देव दीपावली का त्योहार यहां काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन पवित्र गंगा नदी के जल से स्नान करके नदी के किनारे दीपदान किया जाता है। इस अवसर पर, दीप प्रज्वलित करने, लेजर शो और नापिंग प्रेजेटेशन को देखने हेतु अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटकों के शामिल होने की खबरें निरन्तर प्रकाशित हो रही है। इसे देखने के लिए वाराणसी के अलावा सीमावर्ती जनपदों एवं अन्य प्रान्तों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के गंगा के किनारे आकर दीपदान करने या उसमें भाग लेने की संभावना है। इसे देखते हुए यातायात पुलिस कमिश्नरेट द्वारा निम्नानुसार ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। 

Ad
Ad
Ad

dav

यातायात डायवर्जन प्लान बाह्य जनपदीय डायवर्जन प्लान

1. जनपद गाजीपुर, मऊ से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद चंदौली, सोनभद्र को जाने वाले वाहनों के लिए-

-सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन का वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा।

-चार पहिया वाहन संदहा से बायें रिंगरोड होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

Ad

-सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन संदहा से दाहिने मुड़कर रिंगरोड से रखौना ओवरब्रिज से होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

2. जनपद आजमगढ़ से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद चंदौली, सोनभद्र को जाने वाले वाहनों के लिए-

-सभी बड़े एवं मालवाहक का वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा।

Ad

-चार पहिया वाहन आजमगढ़ अण्डरपास (बावन बीघा) से बायें रिंगरोड होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

-सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन आजमगढ़ अण्डरपास (बावन बीघा) से दाहिने मुड़कर रिंगरोड से रखौना ओवरब्रिज से गंतव्य को जायेंगे।

3. जनपद जौनपुर से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद चंदौली, सोनभद्र को जाने वाले वाहन-

-सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन का वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा।
-चार पहिया वाहन रिंगरोड से बाये होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
-सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन हरहुआ से रखौना ओवरब्रिज से होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

4. जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज को जाने वाले वाहनों के लिए-

-सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन का वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा।

-सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन रिंगरोड होकर हरहुआ से बाबतपुर से अपने गंतव्य को जायेंगे।

5. जनपद चंदौली, सोनभद्र एवं मिर्जापुर से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर को जाने वाले वाहनों के लिए-

-सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन का वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा।

-सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन नेशनल हाइवे 02 से रखौना से रिंगरोड होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

6. जनपद प्रयागराज से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर को जाने वाले वाहनों के लिए-

-सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन का वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा।
-सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन नेशनल हाइवे 02 से रखौना अण्डरपास से रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जायेंगे।

7. जनपद भदोही से वाया वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर को जाने वाले वाहनों के लिए-

-सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन का वाराणसी नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा।
-सभी बड़े एवं मालवाहक वाहन रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जायेंगे।

शहर के अंदर ट्रैफिक रोक, बैरियर एवं डायवर्जन प्लान

-सूजाबाद पुलिस चौकी शूजाबाद चौकी से किसी भी प्रकार के वाहन को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया दिया जायेगा, इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, इन्हें लंका मैदान रामनगर में ही पार्क कराया जाएगा। 
-भदऊ चुंगी तिराहा- भदऊ चुंगी से भैसासुर घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को पार्किंग रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जायेगा। समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें।
-लाट भैरव चौकी/कज्जाकपुरा ओवरब्रिज के नीच लाट भैरव चौकी/कज्जाकपुरा ओवरब्रिज की ओर से किसी भी प्रकार के वाहन भदउचुंगी की तरफ नही जाने दिया जायेगा। समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगे।
-जलालीपुर ओवरब्रिज ढलान के पास डायवर्जन- जलालीपुर ओवरब्रिज ढलान के आगे किसी प्रकार के वाहन को भदउचुंगी की तरफ नही जाने दिया जायेगा तथा भदउचुंगी की तरफ जाने वाले दो पहिया वाहनों को जलालीपुरा ओवरब्रिज के ऊपर पार्क कराया जायेगा। समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें।
-गोलगड्‌डा तिराहा- गोलगड्‌डा से किसी भी किसी प्रकार के वाहनों को विशेवरगंज की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को यू-टर्न कराकर लकडमण्डी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें।
-लकड़मण्डी तिराहा लकड़‌मण्डी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोलगड्‌डा, भदउचुंगी की तरफ नहीं जाने दिये जायेगा इन वाहनों को वहीं से डायवर्ट कराकर कैण्ट ओवरब्रिज होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें। समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें।
-विशेश्वरगंज तिराहा मछोदरी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को विशेश्वरगज तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को गोलगड्‌डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
-मैदागिन चौराहा- मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहनों को थाना चौक होते हुये गौदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। जिनमें चार पहिया/तीन पहिया/पैडल रिक्शा शामिल है, को कबीर चौरा एवं विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। चार पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग में पार्क कराये जायेंगे।
-काशिका तिराहा कशिका से पिपलानी, कबीर चौरा की तरफ कोई भी वाहन नही जायेगें।
-लहुराबीर चौराहा- लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के चार/तीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को मलदहिया चौराहा एवं कशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
-बेनिया तिराहा- बेनिया तिराहे से किसी भी प्रकार के चाररातीन पहिया वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों में से चार पहिया प्राइवेट वाहनों को बेनिया पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। तीन पहिया वाहन को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। 
-रामापुरा चौराहा- रामापुरा चौराहे से गोदौलिया की तरफ किसी दशा में चार पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को लक्सा एवं बेनिया तिराहा की तरक डायवर्ट कर दिया जायेगा।
-गोदौलिया चौराहा- गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को किसी भी दशा में मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों रामापुरा एवं सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। दो पहिया वाहनों को गौदोलिया स्थित मल्टीलेवेल पार्किंग में ही पार्क कराया जायेगा। 
-लक्सा तिराहा- लक्सा तिराहा से रामापुरा की तरफ किसी दशा में कोई भी वाहन को नहीं दिया जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को गुरूबाग एवं औरंगाबाद की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
-सोनारपुरा तिराहा- सोनारपुरा तिराहा से गोदौलिया चौराहा की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को ब्रॉडवे तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
-अग्रवाल तिराहा शिवाला- अग्रवाल तिराहा से अस्सी की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को ब्रॉडवे तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
-ब्रॉडवे तिराहा- ब्रॉडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को पार्किंग स्थल ब्राडवे से रविन्द्रपुरी कालोनी के सामने सड़के के दोनो तरफ वाहन को पार्क किये जायेगें। ब्रॉडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को पार्किंग स्थल ब्राडवे से रविन्द्रपुरी कालोनी के सामने सड़क के दोनों तरफ वाहन को पार्क किये जाएंगे।
-पद्मश्री चौराहा- पद्मश्री चौराहा से अस्सी की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ ले जाया जाएगा।
-बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा- बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
-नगवा तिराहा/ट्रामा सेन्टर तिराहा नगवा तिराहा से रविदास गेट की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
-सामने घाट पुल पूर्वी (शास्त्री चौक) सामने घाट पुल के पूर्वी (रामनगर की तरफ) से सभी प्रकार के यातयात को जिनमे दो पहिया, पैदल रिक्शा, ई-रिक्शा, ऑटो आते है पुल के रास्ते से लंका की तरफ नहीं आयेगें। इन वाहनों को पार्किंग स्थल लंका मैदान, रामनगर में होगा। 

dev dipawali

आटो एवं ई-रिक्शा के लिए प्रस्तावित वैकल्पिक मार्ग

वाराणसी एवं आस पास के विभिन्न जनपदों से आये श्रद्धालुजनों एवं दर्शनर्थियों के लिए शहर में आटो एवं ई-रिक्शा के लिए निम्नलिखित मार्ग प्रस्तावित किया गया है।

-ऑटो रूट 1- गोलगड्डा तिराहा से लकरमंडी से संपूर्णानंद से अमर उजाला तक लहुराबीर से कबीरचौरा तक मैदागिन से विशेश्वरगंज से गोलगड्डा तिराहा से चौकाघाट तक।
-आटो रूट 2- लहुराबीर से जयसिंह चौराहा से मलदहिया चौराहा से साजन से सिगरा से रथयात्रा से महमूरगंज से मण्डुआडीह चौराहा से भिखारीपुर से सुन्दरपुर से नरिया से मालवीय चौराहा से लंका तक।
-आटो रूट 3- लंका से नरिया से सुन्दरपुर से भिखारीपुर तिराहा से बी०एल० डब्लू० से मण्डुवाडीह से लहरतारा से कैंट रेलवे स्टेशन तक, से वापस।
-आटो रूट 4- लंका से नरिया से सुन्दरपुर से भिखारीपुर तिराहा से बी०एल० डब्लू० से मण्डुवाडीह से लहरतारा से चॉदपुर से तक और फिर वापसी। 
-आटो रूट 5- अंधरापुल से नदेसर से मिंट हाउस तिराहा से अम्बेडकर चौराहा से जेपी मेहता से दैत्रावीर से भोजूबीर से गिलट बाजार तक, फिर वापसी। 
-आटो रूट 6- चौकाघाट से ताड़ीखाना से मकबूल आलम रोड से खजुरी तिराहे से दाहिने पाण्डेयपुर तक, से वापस।

वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र

1. सूजाबाद से राजघाट पुल / नमो घाट की तरफ।
2. भदऊचुंगी से राजघाट पुल की तरफ व भदऊ चुंगी से भैसासुर घाट की तरफ।
3. कज्जाकपुरा कूड़ाघर से गोलगड्‌डा से विशेश्वरगंज की तरफ।
4. गोलगड्‌डा से विशेश्वरगंज से मैदागिन तक।
5. मैदागिन से बुलानाला से गौदोलिया तक।
6. थाना लक्सा से रामापुरा तक।
7. अग्रवाल तिराहा से अस्सी से रविदास घाट से नगवा चौराहा तक।
8. बीओबी तिराहा (रविदास गेट) से अस्सी की तरफ।
9. पद्मश्री से अस्सी चौराहा की तरफ।
10. ब्राडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा से सोनारपुरा से गौदोलिया तक।
11. लहुराबीर चौराहा से काशिका से पिपलानी तिराहा से मैदागिन चौराहे तक।
12. लहुराबीर चौराहे से बेनिया तिराहे की तरफ।

दो, चार पहिया और वीवीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था

देव दीपावली के अवसर पर दो और चार पहिया की पार्किंग व्यवस्था के लिए इन स्थानों को चिन्हित किया गया है। इनमें एग्लो-बंगाली इण्टर कालेज के अन्दर और बाउंड्री के बगल में, खोजवा रोड, शंकुलधारा पोखरा के पास द्वारिकाधीश मंदिर, पीडीआर पार्किंग थाना लक्सा, मजदा टाकिज थाना लक्सा,गोदौलिया मल्टीलेवल पार्किंग, बेनियाबाग पार्किंग, जय नारायण इण्टर कालेज मैदान, सनातन धर्म इण्टर कालेज मैदान, सीएचएस स्कूल मैदान तथा कमच्छा एवं खोजवा रोड किनारे, मैदागिन चौराहा से घाट की तरफ, टाउनहाल पार्किंग मैदान, हरिश्वन्द्र कालेज के सामने बायें हाथ। (वीवीआईपी चार पहिया वाहन), शव वाहनों की पार्किंग हरिश्चन्द्र डिग्री कालेज के सामने दाहिने तरफ,सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वीसी कार्यालय गेट के पास, राजकीय क्वीन्स इण्टर कालेज, चित्रकूट रामलीला मैदान, लकडमण्डी (आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने), नरिया से हैदराबाद रोड पार्किंग, रविन्द्रपुरी कालोनी के सामने सड़के के दोनो तरफ, हाइकोर्ट जजेज कंपाउण्ड के बगल में सामने घाट पुल के नीचे, कृष्णा वाटिका शिवपूजन का प्लाट सनबीम से आगे, सुरेन्द्र पटेल का प्लाट (सामने घाट के सामने), वीआईपी पार्किंग रविदास पार्क।

वीवीआईपी /अन्य विशिष्ट अतिथियों के नमो घाट हेतु पुलिस लाइन तिराहा से चौकाघाट से लकड़मण्डी से गोलगड्‌डा से भदऊ चुंगी होते हुए नमोघाट पार्किंग स्थल, सर्व सेवा संघ का खाली मैदान, पानी टंकी के नीचे रेलवे का खाली मैदान, वीवीआईपी फ्लीट एवं वीवीआईपी पास धारक हेतु हेलीपैड पार्किंग, वीआईपी पास धारक वाहनों की पार्किंग ढाल के नीचे, भदुऊ चुगी के दाहिने के तरफ रेलवे विभाग का मैदान, जलालीपुरा रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर, जनपद चंदौली से राजघाट आने वाले हेतु (पड़ाव से सूजाबाद पार्किंग स्थल, अघोर आश्रम के सामने मैदान। इसके साथ ही मैदागिन से गोदौलिया के बीच कोई वाहन नही चलेगा। मैदागिन चौराहे से गोदौलिया चौराहा से पांडेय हवेली से सोनारपुरा, अस्सी मार्ग तक वाहन शाम दोपहर दो बजे से रात्रि 10 बजे तक बंद रहेंगें। इसके अलावा वीवीआईपी/मंत्रीगण/न्यायाधीश उनके स्कोर्ट वाहन की पार्किंग व्यवस्था मैदागिन पर ही की गयी है। वह गोल्फ कार्ट के जरिये काशी विश्वनाथ हेतु दर्शन करने जा सकेंगें।
 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB