
Varanasi : चार दिनों में 15 फीट की वृद्धि, पिछले 24 घंटे से गंगा का जलस्तर स्थिर




वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा नदी का जलस्तर बीते चार दिनों में करीब 15 फीट तक बढ़ गया है, जिससे तटीय इलाकों में लोगों की चिंता बढ़ गई थी। हालांकि राहत की बात यह है कि अब गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया है। शनिवार सुबह 8 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा 62.58 मीटर पर बह रही है। पिछले 24 घंटों में जलस्तर में कोई खास बढ़ोतरी नहीं दर्ज की गई है, बल्कि करीब 6 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई है।


गंगा में आई अचानक तेजी से वृद्धि के चलते प्रशासन सतर्क हो गया था और घाटों से लेकर निचले इलाकों तक निगरानी बढ़ा दी गई थी। वाराणसी में खतरे का निशान 71.262 मीटर और चेतावनी स्तर 70.262 मीटर है। फिलहाल गंगा का बहाव इन दोनों स्तरों से नीचे है, जिससे फिलहाल किसी बड़ी आपदा की आशंका नहीं है।


हालांकि, मौसम विभाग और प्रशासन की नजर लगातार गंगा के जलस्तर पर बनी हुई है। यदि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश तेज होती है, तो जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है। घाटों पर आवाजाही में भी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

