Movie prime
Ad

Varanasi: कई दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला, 2 चौकी प्रभारी थाने से अटैच

मोहनसराय चौकी प्रभारी बने डीसीपी वरुणा के पीआरओ 

Ad

 
Transfer
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने कई दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। दो दरोगाओं से चौकी का प्रभार हटाकर उन्हें थाने से अटैच कर दिया है। थाने से अटैच रहे 5 दरोगाओं को चौकी का प्रभार दिया है। मोहनसराय चौकी प्रभारी (रोहनिया) धर्मेंद्र राजपूत को अपना पीआरओ बनाया है।
डीसीपी ने चौकी प्रभारी कोटवां (लोहता) पवन कुमार को चौकी प्रभारी गंगापुर (रोहनिया) बनाया है। मो. परवेज को थाना रोहनिया से चौकी प्रभारी कोटवां (लोहता) बनाया गया है। थाना सारनाथ से अटैच रहे दरोगा रोशन कुमार राय को चौकी प्रभारी चांदपुर (चौबेपुर) बनाया गया है।
Ad
Ad
Ad
थाना रोहनिया पर तैनात रहे दरोगा अमीर बहादुर सिंह ने चौकी प्रभारी मोहनसराय (रोहनिया) बनाया गया है। चौकी प्रभारी नदेसर (कैंट) विकास सिंह को थाना लालपुर पांडेयपुर से अटैच किया गया है। थाना लोहता पर तैनात रहे सुमित पाण्डेय को चौकी प्रभारी नदेसर (कैंट) बनाया गया है। थाना रोहनिया पर तैनात रहे कोमल कुमार गुप्ता को चौकी प्रभारी जिला जेल (लालपुर-पांडेयपुर) और चौकी प्रभारी जिला जेल श्रीराम उपाध्याय को थाना चोलापुर से अटैच कर दिया गया है।
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB