Movie prime

वाराणसी में दर्दनाक हादसा, परीक्षा देने आए युवक की तुलसी घाट पर डूबने से मौत

Ad

 
Varanasi
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। शहर के भेलुपुर थाना क्षेत्र स्थित तुलसी घाट पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नोएडा से परीक्षा देने वाराणसी आए एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद घाट पर अफरातफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

डूबने वाला युवक अनिल कुमार, पुत्र दिलीप सिंह, सेक्टर-68 नोएडा का निवासी था। वह परीक्षा देने अपने चार दोस्तों के साथ वाराणसी आया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी दोस्त तुलसी घाट घूमने के लिए पहुंचे। इसी दौरान अनिल नहाने के लिए गंगा में उतरा, लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। कुछ ही देर में वह डूब गया।

Ad

अनिल के दोस्तों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक वह पानी में समा चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।

फिलहाल, पुलिस द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया। घाट पर मौजूद लोग इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध हैं और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

Ad
Ad

Ad

Ad