वाराणसीः नाबालिग किशोरी को भगाने का आरोपित गिरफ्तार, किशोरी बरामद
शिवपुर थाना क्षेत्र की किशोरी को भगा ले गया था युवक
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाने की पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में संदीप राजभर को रविवार देर शाम शिवपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ अपहृत 15 वर्षीय किशोरी को भी बरामद कर लिया गया।
मामला 23 अक्टूबर 2025 का है। शुद्धीपुर निवासी संदीप राजभर (23) किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। 25 अक्टूबर को पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जां शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित शिवपुर रेलवे स्टेशन पर किशोरी के साथ मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में है।



इसके बाद पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद आरोपित और किशोरी को थाने ले आई। उसे गिरफ्तार करने में एसआई भूपेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल सुशील सिंह, महिला कांस्टेबल पिंकी गोंड रहीं। पुलिस ने कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद किशोरी को परिवार वालों को सौंप दिया। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

