
वाराणसी के महिला महाविद्यालय में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान, पर्यावरण संरक्षण को लेकर छात्राओं ने लिया संकल्प
आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में वृहद वृक्षारोपण जन अभियान 2025 के तहत फलदार वृक्ष लगाए गए, पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने का संकल्प




वाराणसी, भदैनी मिरर। डोमरी, रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में बुधवार को वृहद वृक्षारोपण जन अभियान–2025 के अंतर्गत एक विशेष पर्यावरणीय पहल "एक पेड़ मां के नाम" आयोजित की गई। इस अभियान का उद्देश्य है प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण तैयार करना, जिसमें समाज और प्रकृति के बीच भावनात्मक जुड़ाव को भी शामिल किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की निदेशक एवं पूर्व कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय, प्राचार्य प्रो. राम नरेश शर्मा, ICICI बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश मिश्र, और डॉ. रुस्तम अली द्वारा मां के नाम एक-एक वृक्ष लगाकर की गई।
मां के नाम वृक्ष, सेवा का संकल्प


इसके बाद महाविद्यालय के प्रवक्ताओं, छात्राओं एवं कर्मचारियों ने महाविद्यालय परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए। प्रत्येक वृक्ष को किसी की मां के नाम समर्पित किया गया। इस पहल से न केवल पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ी बल्कि समाज में मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान का संदेश भी गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने कहा “प्रदूषण मुक्त और स्वस्थ समाज की स्थापना में वृक्षों की भूमिका महत्वपूर्ण है। वृक्षारोपण सिर्फ एक कर्तव्य नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में फलदार वृक्षों का चयन किया गया, ताकि भविष्य में उनका उपयोग भी समाजहित में हो सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. अरुण कुमार दुबे, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, दीपक गुप्ता, वरुण अग्रवाल, रघुराज सिंह, डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिमा राय, शिव प्रकाश यादव समेत कई शिक्षकगण, छात्राएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।


