Movie prime
Ad
Ad

Varanasi: साथियों संग स्नान कर रहे छात्र की डूबने से मौत, गांव में शोक की लहर

तालाब में जाल फेंककर ग्रामीणों ने किया बचाने का प्रयास, शव भेजा गया पोस्टमार्टम 

Ad

 
News
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। दोस्तों संग तालाब में स्नान कर रहे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना राजातालाब के मरुई गांव (जक्खिनी) हरिजन बस्ती की है। जहां रविवार सुबह चार-पाच साथियों संग विजय उर्फ गुड्डू का 20 वर्षीय पुत्र रितेश हरिजन तालाब में स्नान कर रहा था। 
जानकारी के अनुसार, स्नान के दौरान रितेश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथियों के चिल्लाने पर तालाब पर गांव वाले पहुंचे और जाल डालकर काफी प्रयास के बाद रितेश को अचेतावस्था में पानी से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में रितेश को लेकर पास से डॉक्टर के पास ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
Ad
Ad
Ad
घटना के बाद मां गुंजा देवी, पिता सहित पूरे परिवार का रो- रोकर बुरा हाल है। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक रितेश हरिजन इंटर का छात्र था वह तीन भाइयों में मझला था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रितेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Ad
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB