Varanasi : स्टांप मंत्री ने गिनाईं योगी सरकार की उपलब्धियां, 8 वर्षों में ऐतिहासिक विकास कार्यों का दिया ब्यौरा




वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर सर्किट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार के नेतृत्व में पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी विकास की गंगा बही है। इस दौरान मंत्री ने काशी में किए गए विभिन्न कार्यों का विवरण साझा किया।

458 परियोजनाओं का लोकार्पण
मंत्री ने बताया कि बीते 8 वर्षों में वाराणसी में 40,536 करोड़ रुपये की लागत से 458 परियोजनाएं पूरी कर आम जनता को समर्पित की गई हैं। इसके अलावा 15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में 22,408 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग, जिला मार्ग और सेतु निर्माण की 102 परियोजनाओं को पूरा किया गया है। 4955 करोड़ रुपये के सड़क एवं पुल निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत काशी का कायाकल्प
मंत्री ने बताया कि 877.65 करोड़ रुपये की लागत से 34 स्मार्ट सिटी परियोजनाएं पूरी की गई हैं, जिनमें प्रमुख रूप से—
काशी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर
720 स्थलों पर हाई-टेक सर्विलांस कैमरे
वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सिगरा

गौदौलिया मल्टीलेवल टू-व्हीलर पार्किंग
टाउन हॉल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि शामिल हैं।
स्वास्थ्य और शिक्षा में ऐतिहासिक उपलब्धियां
1870.36 करोड़ रुपये की लागत से 43 स्वास्थ्य परियोजनाएं पूरी की गईं।
कैंसर इंस्टीट्यूट, होमी भाभा कैंसर अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (BHU), जिला महिला अस्पताल में मैटरनिटी विंग, बोन मैरो ट्रांसप्लांट सेंटर जैसी सुविधाएं शुरू हुईं।
512 करोड़ रुपये की अन्य स्वास्थ्य परियोजनाएं प्रगति पर हैं।
1100 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत सुधार कार्य और बायो CNG प्लांट की स्थापना हुई।
128.07 करोड़ रुपये की लागत से 6 खेल परियोजनाएं पूरी की गईं।
512 करोड़ रुपये की लागत से शिक्षा क्षेत्र में 32 परियोजनाएं पूरी हुईं, जिनमें 30 नए डिग्री कॉलेज, 20 ITI और 31 पॉलिटेक्निक संस्थान खोले गए।
काशी में पर्यटन को नया आयाम
पर्यटन विकास के तहत 721 करोड़ रुपये की लागत से 30 परियोजनाएं पूरी की गईं, जिनमें—
नमो घाट, श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर, सारनाथ पुनर्विकास, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग
मार्कंडेय महादेव घाट, सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, स्वर्वेद ध्यान केंद्र, रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य आदि शामिल हैं।
विधानसभा शहर उत्तरी में हुआ व्यापक विकास
मंत्री ने शहर उत्तरी विधानसभा के तहत हुए कार्यों का ब्यौरा भी दिया:
1191.74 लाख रुपये की लागत से 372 विकास कार्य हुए।
840.20 लाख रुपये से 154 सड़कें बनीं।
29 लाख रुपये की लागत से सोलर लाइट्स लगाई गईं।
11.52 लाख रुपये से विद्युतीकरण कार्य हुआ।
ओपन जिम के लिए 2.30 करोड़ रुपये की लागत से 128 पार्कों में जिम बनाए गए।
7.3 लाख रुपये से हेल्थ एटीएम, 6.24 लाख रुपये से प्रोजेक्ट अलंकार, 45 लाख रुपये से 5 तिरंगा ध्वज स्तंभ स्थापित किए गए।
आवास, पेंशन और सामाजिक योजनाओं का लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 32,708 लाभार्थी, मुख्यमंत्री आवास योजना से 4,930 लोगों को घर मिला।
63,229 निराश्रित महिलाओं, 1,19,205 वृद्धजनों और 23,343 दिव्यांगजनों को पेंशन का लाभ।
5942 जोड़ों की शादी सामूहिक विवाह योजना के तहत कराई गई।
57,777 बालिकाओं को कन्या सुमंगला योजना और 38,848 महिलाओं को मातृत्व वंदना योजना का लाभ मिला।
आर्थिक और औद्योगिक विकास में काशी अग्रणी
5,10,434 लोगों को रोजगार, 1,33,959 नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित।
430 करोड़ रुपये के ODOP उत्पादों का निर्यात।
58372.68 करोड़ रुपये के 156 MoU साइन, जिनमें से 38 परियोजनाएं धरातल पर आ चुकी हैं।
826.85 किमी नई सड़कों का निर्माण किया गया।
विकास की गाथा जारी रहेगी: मंत्री रविंद्र जायसवाल
मंत्री ने कहा कि विगत 8 वर्षों में वाराणसी का GDP दोगुना हुआ है। 2017 में वाराणसी का GDP 22,586.91 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 43,899.75 करोड़ रुपये हो गया है।
मंत्री जायसवाल ने कहा, "मोदी-योगी सरकार में विकास की यह गाथा लगातार जारी रहेगी। सरकार आमजन के उत्थान और काशी को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।"

