
वाराणसी : मिर्जामुराद फ्लाईओवर के नीचे चिंगारी से लगी आग, मची अफरातफरी
मेंटेनेंस कार्य के दौरान तिरपाल में लगी, टीम ने समय रहते पाया आग पर काबू



कर्मचारियो ने पाया आग पर काबू, कटर मशीन की चिंगारी से लगी थी आग
मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर स्थित फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य के दौरान सोमवार को कटर मशीन से निकली चिंगारी से तिरपाल में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही आसपास के लोग परेशान हो गये। कुछ देर बाद निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।



आपको बता दें कि इन दिनों फ्लाईओवर के मेंटेनेंस का कार्य तेजी पर है। जर्जर सड़क और संरचना को मजबूत बनाने के लिए दक्षिण पटरी पर मरम्मत का काम जारी है। जबकि ट्रैफिक उत्तर पटरी पर शिफ्ट कर दिया गया है। फ्लाईओवर के नीचे और ऊपर मेंटेनेंस टीम द्वारा कई तरह की मशीनें जैसे कटर मशीन, वेल्डिंग मशीन और भारी उपकरण लगाए गए हैं। सोमवार की शाम मेंटेनेंस कार्य के दौरान फ्लाईओवर के नीचे लगे सुरक्षा तिरपाल पर कटर मशीन से निकली चिंगारी गिरी। इसके बाद तिरपाल ने आग लग गई। देखते ही देखते लपटें तेज हो गई तो अफरातफरी मच गई।

आग की सूचना मिलते ही मेंटेनेंस टीम के सदस्य पहुंचे और मशीनों का कार्य तत्काल रोक दिया। सुरक्षा तिरपाल को नीचे उतारने की कोशिश शुरू कर दी। कुछ ही समय में टीम के सदस्यों ने मिलजुलकर आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग ऊपर के हिस्से तक नहीं पहुंची। फ्लाईओवर पर रखे उपकरणों हटा लिया गया। घटना के दौरान कुछ देर के लिए हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। हालांकि स्थिति पर नियंत्रण मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को पुनः सुचारू करा दिया।


