
वाराणसी : दशाश्मेध घाट के सामने गंगा में मिला दक्षिण भारतीय वृद्ध महिला का शव
पुलिस ने बताया कि कहीं और से बहते हुए आया शव



महिला की पहचान कराने के प्रयास में जुटी पुलिस, सोशल मीडिया पर जारी किया फोटो
वाराणसी, भदैनी मिरर। दशाश्वमेध घाट के पास गंगा में बुधवार की सुबह वृद्ध महिला का शव मिला। महिला की पहचान नही हो सकी है। पुलिस उनकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। महिला की उम्र 70 से 75 वर्ष बतायी जा रही है और वह साड़ी और ब्लाउज पहने हैं। बाल भी छोटे हैं। हालांकि वेषभूषा से महिला दक्षिण भारतीय लग रही हैं। उनकी पहचान कराने के लिए पुलिस आसपास के दक्षिण भारतीयों के मठों, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउसों में पूछताछ कर रही है।



महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस का कहना था कि उनकी लाश कही से बहकर आयी होगी। लेकिन शव फूला नही था। हालांकि सूचना पर थाने के दरोगा और सिपाही, महिला पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को मर्चरी में रखवा दिया गया है। महिला की पहचान जल्द हो सके, इसलिए पुलिस ने शव की फोटो सम्बंधित विभागों को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर जारी कर दिया है।


