Movie prime
Ad

Varanasi: हुक्काबार में एसओजी का छापा, 1 महिला सहित 9 लोग मिले, समान बरामद


हुक्काबार में इस्तेमाल होने वाले समान बरामद

Ad

 
SOG
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में चल रहे संगठित अपराध पर एसओजी-2 कहर बनकर टूट रही है। मौके पर से पुलिस ने हुक्का, हुक्का बार में इस्तेमाल होने वाले समान सहित क्यूआर कोड और नगदी बरामद किया है। एसओजी के ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद स्पॉ सेंटर, हुक्का बार और लॉटरी खिलाने वाले संचालक एसओजी से सांठ-गांठ बनाने का प्रयास कर रहे है।

Ad
Ad

...

सूचना के अनुसार एसओजी-2 की सूचना पर एसीपी चेतगंज डॉक्टर ईशान सोनी के साथ टीम ने छापा मारा तो हड़कंप मच गया। मौके से पुलिस को 6 हुक्का, 7 मैजिक कॉइल, 6 बॉक्स फ्लेवर तंबाकू, 3 पैकेट फ्लेवर तंबाकू (31 सिगरेटनुमा डिब्बे में) , बंधन बैंक व फोन पे का QR कोड तथा 641 रुपया नकद बरामद हुआ हैं। पुलिस ने कुल 8 पुरुष 1 महिला मौके पर मिली।


एसीपी चेतगंज डॉक्टर ईशान सोनी ने बताया कि इस प्रकरण में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है। संचालन से जुड़े 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि एसओजी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Ad
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB