
Varanasi: एसओजी-2 ने ऑनलाइन लॉटरी खेलते 13 लोगों को पकड़ा, भाग्यलक्ष्मी वेबसाइट के जरिए चल रहा था ऑनलाइन जुआ
मोबाइल पर लूडो ऐप दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश, नकदी समेत कई सबूत बरामद

Sep 15, 2025, 22:01 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी में संगठित रुप से चल रहे अनैतिक कार्यों पर एसओजी 2 की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कोतवाली क्षेत्र के बाड़ा नंबर-05 स्थित दूध मंडी क्षेत्र में ऑनलाइन लॉटरी खेलते हुए 13 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

कैसे हुआ खुलासा?
एसओजी-2 को सूचना मिली थी कि दूध मंडी में भाग्यलक्ष्मी नामक वेबसाइट के जरिए प्रतिबंधित ऑनलाइन लॉटरी चलाई जा रही है। इस पर एसओजी-2 टीम ने गुप्त रेकी कर जानकारी जुटाई और सही समय पर छापेमारी की। मौके से 13 लोग गिरफ्तार किए गए।
क्या-क्या बरामद हुआ?



पुलिस ने तलाशी के दौरान 9 एंड्रॉयड मोबाइल, 1 कीपैड मोबाइल, ₹25,620 नकद
बरामद किया। साथ ही कई कागजों पर नंबर भी अंकित पाए गए।
कैसे करते थे गुमराह?
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मोबाइल पर लूडो ऐप खोलकर रखते थे ताकि यह दिखा सकें कि वे सामान्य खेल खेल रहे हैं। जबकि वास्तव में, मोबाइल पर ऑनलाइन लॉटरी वेबसाइट खुली हुई थी और अवैध खेल चल रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं। इनमें शामिल हैं – हेमंत यादव, दिलीप जायसवाल, रतन सेठ, कुणाल यादव, राजू केसरी, सुनील पटेल, संतोष केसरी, शंकर यादव, पप्पू लाल प्रजापति, राजेश कुमार, सुभाष चौरसिया, विकास यादव और मकसूद अहमद।


