Movie prime
Ad

वाराणसी : लंका पुलिस के हत्थे चढ़े 25 हजार के इनामिया व गैंगस्टर समेत छह पशु तस्कर

सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कारवाई की तैयारी

Ad

 
lanka
WhatsApp Group Join Now

Ad

गिरोह के लोगों पर पशु तस्करी, क्रूरता अधिनियम समेत दर्ज हैं कई मुकदमे

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस ने पशु तस्करी गिरोह के सरगना सुनील यादव उर्फ राजूशंकर यादव यादव समेत छह लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। सुनील यादव पर पुलिस प्रशासन ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। 

गिरफ्तार लोगों में गैंग लीडर सुनील यादव उर्फ राजूशंकर यादव, भोला यादव, सत्यपाल सिंह, शुभम भारती, रतन लाल राजभर और तुलसी प्रसाद हैं। यह गैंग गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर बिहार राज्य में वध हेतु बेचने का कार्य करते थे। इनमें शुभम भारती चितईपुर थाना क्षेत्र के टिकरी, रतन लाल राजभर रोहनिया थाना क्षेत्र के खनाव को पहल नुआंव मंडी से गिरफ्तार किया।

Ad
Ad
Ad

इसके बाद गैंगस्टर और भेलूपुर थाना क्षेत्र के न्यू कालोनी छोटी पटिया के सुनील यादव उर्फ राजूशंकर यादव, नेवादा सुंदरपुर के भोला यादव उर्फ विजयशंकर यादव, मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के बैरमपुर के सत्यपाल सिंह और कैमूर भभुआ (बिहार) के जमालपुर पतेली निवासी तुलसी प्रसाद को बजबजा रोड से गिरफ्तार किया गया। तुलसी प्रसाद लंका थाना क्षेत्र के नरायनपुर डाफी में रहता है। पुलिस ने बताया कि गैंग के खिलाफ गैंग चार्ट अनुमोदित किया जा चुका है। इनके विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा, रविशंकर राय, हरनारायण व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। 
 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB