Movie prime
Ad

Varanasi : प्लास्टिक मुक्त अभियान यात्रा का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने किया भव्य स्वागत

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम द्वारा सावन मास के अवसर पर चलाए गए “प्लास्टिक मुक्त अभियान” यात्रा का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने आज सुबह गेट नंबर 4 पर स्वागत किया। इस जागरूकता पहल का उद्देश्य कांवड़ यात्रा मार्ग को स्वच्छ एवं प्लास्टिक रहित बनाना है।

Ad
Ad

महापौर अशोक तिवारी एवं नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के नेतृत्व में निकली पदयात्रा में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने चितरंजन पार्क दशाश्वमेध से मैदागिन चौराहा तक लगभग एक किलोमीटर का मार्ग तय किया। प्रतिभागियों ने रास्ते में दुकानदारों व श्रद्धालुओं को प्लास्टिक बैग के स्थान पर कपड़े या जूट के थैलों के उपयोग की अपील की।

Ad
Ad

..

मंदिर न्यास का समर्थन और प्रतिबन्ध


श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण एवं नायब तहसीलदार मिनी एल शेखर ने स्वागत समारोह में भाग लिया। उन्होंने बताया कि धाम परिसर को पहले ही “प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र” घोषित किया जा चुका है और सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। 10 अगस्त से धाम परिसर में प्लास्टिक की किसी भी वस्तु- जैसे थैली, लोटा, टोकरी का प्रवेश वर्जित होगा।

Ad

life line hospital new

सख्त निगरानी एवं कार्रवाई

महापौर अशोक तिवारी ने स्पष्ट किया कि प्लास्टिक बैग पाए जाने पर नगर विकास अधिनियम के तहत कड़े दण्डात्मक प्रावधान लागू होंगे। नगर निगम टीम लगातार गश्त व निगरानी रखेगी ताकि कांवड़ मार्ग शुद्ध एवं हरा-भरा रहे।

जनसमर्थन की अपील


अभियान के समापन अवसर पर मंदिर न्यास की टीम ने भी नगर निगम के कढ़े प्रयासों का समर्थन करते हुए भक्तों व दुकानदारों में पुनः जागरूकता फैलाई और नवप्रस्तुत कंबल के थैले वितरित किए। वाराणसी नगर निगम एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने स्थानीय नागरिकों एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग दें और “प्लास्टिक मुक्त काशी” बनाने में योगदान करें।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB