
वाराणसी: शिवपुर में बुजुर्ग महिला का सोने का मंगलसू़त्र नोचकर भागे स्कूटी सवार बदमाश
होलापुर की रहनेवाली हैं कमला देवी, उसी क्षेत्र में हुई घटना



नकाब और हेलमेट लगाये थे दोनों बदमाश, जमीन पर गिरने के बाद बदमाश उठकर भागा
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट के शिवपुर थाना क्षेत्र के होलापुर में शुक्रवार की शाम स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला कमला देवी पाल का सोने का मंगलसूत्र लूटकर भाग निकले। घटना के दौरान बदमाशों ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया था। महिला के शोर मचाने पर निकले आसपास के लोगांें ने बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान एक व्यक्ति ने बदमाशों पर डंडे से वार किया। इससे एक बदमाश गिर गया लेकिन वह उठकर फिर स्कूटी पर सवार हुआ और भाग निकला। सफेद रंग की स्कूटी से आये बदमाश मास्क और हेलमेट लगाए हुए थे। डायल 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस। इस मामले में महिला के बेटे ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस इसे टप्पेबाजी की घटना बता रही है।



आपको बता दें कि जिले का शिवपुर ही एक ऐसा थाना क्षेत्र हैं जहां चोरी, चेन स्नैचिंग की घटनाएं ज्यादा होती हैं। इस क्षेत्र का अपराध नियंत्रण न कर पाने के कारण कई थानेदारों पर गाज गिर चुकी है। अभी दो दिन पहले परमानंदपुर में महिला की चेन लूटने के बाद यह घटना हुई हैं। परमानंदपुर चेन स्नैचिंग की घटना का पुलिस ने दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया था। कमला देवी ने बताया कि वह मोहल्ले में खड़ी थीं। इसी दौरान स्कूटी सवार दो बदमाश आये। बदमाशों ने चाची सम्बोधित करते हुए पूछा कि यहां कोई किराये का कमरा मिल सकता है। इस पर कमला देवी ने बताया कि आगे एक मकान में किराये का कमरा मिलता है। इस दौरान दोनों बदमाश महिला को अपनी बातों में उलझाये रखा। अगल-बगल देखने के बाद अचानक एक बदमाश ने महिला का सोने का मंगलसूत्र नोचा और स्कूटी पर सवार होकर भागने लगा। तभी कमला देवी ने शोर मचाया। आसपास के लोग निकले लेकिन बदमाशों को पकड़ने का प्रयास विफल रहा।

इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सोनकर ने बताया कि टप्पेबाजी हुई है। यह टप्पेबाज पढ़ी-लिखी महिलाओं या शहर में घटना को अंजाम नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोग और बुजुर्ग महिला को टारगेट रहे हैं। यह टप्पेबाज थोड़ी देर रूक कर महिलाओं से बात कर रहे हैं। कभी किराये का आवास तो कभी पत्नी के बीमार होने की बात कहकर तंत्र-मंत्र की बातों में उलझाकर चेन नोचकर भाग जा रहे हैं। इनकी तलाश मंे पुलिस टीम लगी हुई है।


