
Varanasi : सारनाथ पुलिस ने पकड़ी 966.6 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, एक गिरफ्तार


वाराणसी, भदैनी मिरर। थाना सारनाथ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने 109 पेटियों में भरी कुल 966.6 लीटर रॉयल जनरल प्रीमियम ब्लेंडेड व्हिस्की बरामद की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।



जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त वाराणसी, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध और पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी और उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन (UP25GT0582) से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बिहार ले जाई जा रही है।


सूचना पर पुलिस ने फरीदपुर अंडरपास के पास रिंग रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें से 109 पेटियां शराब की बरामद हुईं, जिनमें कुल 3168 बोतलें (लगभग 966.6 लीटर) शराब थी।
वाहन चालक की पहचान श्रवण कुमार (पुत्र आसू राम, निवासी बइतू, थाना बइतू, जिला बालोत्रा, राजस्थान, उम्र करीब 30 वर्ष) के रूप में हुई। उसके पास से ₹1268 नकद और दो एंड्रॉइड फोन भी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह शराब वह चंडीगढ़ से लेकर बिहार सप्लाई करने जा रहा था।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन और शराब जब्त कर ली है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

