Movie prime
Ad

Varanasi : नैपुरा-बजबजा प्लांट मार्ग की बदहाली पर सपा कार्यकर्ताओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन, सीवर के पानी में लेटकर जताया आक्रोश

Ad

 
vns
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर का नैपुरा से बजबजा प्लांट तक जाने वाला मुख्य मार्ग पिछले तीन वर्षों से जर्जर हालत में पड़ा है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मार्ग से रमना गांव, स्कूल, एसटीपी प्लांट और करसड़ा प्लांट जुड़े हुए हैं। करीब 5000 से अधिक की आबादी इसी रास्ते से रोज़ाना गुजरती है, लेकिन सड़क पर भरे पानी और गहरे गड्ढों के कारण आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।

अजय फौजी ने किया अनोखा विरोध

इसी क्रम में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता अजय फौजी ने इस खराब सड़क और जलभराव के खिलाफ अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। उन्होंने सीवर के गंदे पानी में लेटकर नगर निगम और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे।

Ad
Ad

vns

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र की दुर्दशा

अजय फौजी ने कहा, "यह रास्ता काशी, देश के प्रधानमंत्री और स्थानीय सांसद के क्षेत्र में आता है, फिर भी इसकी हालत बदतर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी में मौजूद हैं, लेकिन उनके अधिकारी तक यह दुर्दशा नहीं देख पा रहे हैं।" उन्होंने सवाल किया कि "सावन के इस पावन महीने में जब लोग भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने निकलते हैं, तो इसी रास्ते से कैसे जाएं? हाथ में दूध और गंगाजल लेकर लोग इस कीचड़ भरे गड्ढे से कैसे गुजरेंगे?"

Ad
Ad

vns

"क्योटो मॉडल नहीं चाहिए"

पीएम मोदी के काशी को क्योटो जैसा बनाने के वादे पर तंज कसते हुए अजय फौजी ने कहा, "अगर यह क्योटो मॉडल है, तो हमें ऐसा विकास नहीं चाहिए।"

बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक यह सड़क मार्ग ठीक नहीं हो जाता, विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

Ad

vns

प्रशासन पर साथा निशाना

अजय फौजी ने स्थानीय भाजपा नेताओं, मंत्री, विधायक और मेयर पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके होते हुए भी इस सड़क की दुर्दशा बनी हुई है, जो बेहद शर्मनाक है।

life line hospital new

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB