वाराणसी : सपा कार्यकर्ताओं ने अवैध ऑनलाइन लॉटरी और सट्टा के खिलाफ मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
लगाया आरोप-थानों के संरक्षण में चल रहा अवैध कारोबार




पुलिस कमिश्नर से मिले, सौंपा ज्ञापन
वाराणसी, भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलामुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शहर में तेजी से फैल रहे अवैध ऑनलाइन लॉटरी और सट्टा कारोबार के खिलाफ किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि यह गैरकानूनी गतिविधियां स्थानीय थानों के संरक्षण में चल रही हैं।

आंख मूंदे बैठा है प्रशासन
प्रदर्शन में शामिल सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस अवैध कारोबार से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। उन्होंने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि कई स्थानों पर पुलिस की जानकारी में यह कारोबार फल-फूल रहा है।


प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के बाद सपा प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि ऑनलाइन लॉटरी और सट्टा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और इस अवैध कारोबार में लिप्त अधिकारियों और थानों की भूमिका की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाय। सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।


