Movie prime

वाराणसी : सपा कार्यकर्ताओं ने अवैध ऑनलाइन लॉटरी और सट्टा के खिलाफ मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

लगाया आरोप-थानों के संरक्षण में चल रहा अवैध कारोबार

Ad

 
sapa
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

पुलिस कमिश्नर से मिले, सौंपा ज्ञापन

वाराणसी, भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलामुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शहर में तेजी से फैल रहे अवैध ऑनलाइन लॉटरी और सट्टा कारोबार के खिलाफ किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि यह गैरकानूनी गतिविधियां स्थानीय थानों के संरक्षण में चल रही हैं।

Ad

Bhadaini Mirror

sapa

आंख मूंदे बैठा है प्रशासन

प्रदर्शन में शामिल सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस अवैध कारोबार से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। उन्होंने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि कई स्थानों पर पुलिस की जानकारी में यह कारोबार फल-फूल रहा है।

Ad
Ad

 

life line hospital

sapa

प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शन के बाद सपा प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि ऑनलाइन लॉटरी और सट्टा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और इस अवैध कारोबार में लिप्त अधिकारियों और थानों की भूमिका की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाय। सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Ad

Navneeta

Ad

Ad