
कारगिल के वीरों को वाराणसी का सलाम, छावनी में गर्व से मना श्रद्धांजलि और सम्मान समारोह
कारगिल विजय दिवस पर 39 GTC छावनी में शहीदों को नमन, वीर नारियों और भूतपूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित




वाराणसी,भदैनी मिरर। कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ पर शनिवार को वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। छावनी स्थित 39 GTC परिसर में सैनिकों की शौर्यगाथा को याद करते हुए श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर ब्रिगेडियर और अन्य सैन्य अधिकारियों ने शहीदों को सलामी दी।


समारोह में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वाराणसी के दो वीर जवानों को खास तौर पर श्रद्धांजलि दी गई। उनके परिजनों को सम्मानित करते हुए उनके बलिदान की गाथा साझा की गई, जिससे उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं।
ऑपरेशन विजय में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों को स्टेशन कमांडर एवं ज्योति दत्ता (वरिष्ठ निदेशक, परिवार कल्याण संगठन) द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिक, विशिष्ट नागरिक, और स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में भारत माता के इन अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदान को नमन किया।


वक्ताओं ने कहा, “कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर भारतीय जवानों द्वारा लिखा गया इतिहास हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।”


