
वाराणसी : लंका क्षेत्र में निकला आरएसएस के स्वयंसेवकों का पथ संचलन
माधव शाखा गंगा नगर, काशी दक्षिण में विजयादशमी एवं पथ संचलन कार्यक्रम संपन्न



राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामाशीष जी ने कहा-संघ केवल संगठन नहीं, बल्कि जीवन का एक संस्कार
वाराणसी, भदैनी मिरर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की माधव शाखा, गंगा नगर काशी दक्षिण की ओर से सोमवार की शाम लंका क्षेत्र में विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रज्ञा प्रवाह के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामाशीष जी ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया।



उन्होंने कहाकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केवल संगठन नहीं, बल्कि जीवन का एक संस्कार है। संघ व्यक्ति निर्माण के माध्यम से समाज निर्माण का कार्य करता है। विजयादशमी का पर्व हमें सत्य, शौर्य और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। प्रत्येक स्वयंसेवक को अपने आचरण से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहिए। कहाकि संघ का कार्य किसी पद या प्रचार पर नहीं, बल्कि निष्काम सेवा और राष्ट्र समर्पण पर आधारित है। यही उसकी वास्तविक शक्ति है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश अग्रवाल ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हरमेश चौहान, सह संघचालक डॉ. वैभव जायसवाल उपस्थित रहे।
इसके अलावा विजयादशमी उत्सव के अवसर पर शाखा के स्वयंसेवकों ने अनुशासनबद्ध पथ संचलन निकाला। इस दौरान शाखा क्षेत्र के नागरिकों एवं मातृशक्ति ने पुष्प वर्षा करके उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक गणवेश में रहे। संचालन वीरेश मिश्रा ने ध्वजवाहक प्रणव सिंह रहे। कार्यकम में नवीन पाण्डेय, शशि सिंह,चंदन, रविशंकर, जय कुमार, रमेश, अजीत सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। संघ की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


