Movie prime

Varanasi Ropeway: ट्रायल रन हुआ पूरा, जानें कब से शुरू होगा रोपवे का संचालन

Ad

 
photo ropeway
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Bhadaini Mirror

वाराणसी। दुनिया के तीसरे और भारत के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। जनवरी में आरंभ हुआ यह परीक्षण चरण अप्रैल तक चला। अब ध्यान स्टेशनों की निर्माण प्रक्रिया और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर केंद्रित है। अनुमान है कि सितंबर से यह सेवा आम जनता के लिए शुरू हो जाएगी। इस ऐतिहासिक परियोजना का लोकार्पण स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।

Ad

पहले फेज का 80% कार्य पूर्ण

रोपवे परियोजना के प्रथम चरण के पहले सेक्शन का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष 20 प्रतिशत कार्य अगस्त के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। काशी विद्यापीठ स्टेशन लगभग पूरी तरह बनकर तैयार है, वहीं कैंट स्टेशन की बाहरी दीवारों पर पत्थर लगाने का कार्य इसी महीने संपन्न हो जाएगा।

Ad

life line hospital

रथयात्रा और गोदौलिया स्टेशनों पर तेजी से कार्य

रथयात्रा पर बन रहे स्टेशन का निर्माण कार्य मई के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। गोदौलिया स्टेशन का निर्माण कार्य भी आरंभ हो चुका है और इसे जून के अंत तक पूरा करना लक्ष्य है।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे स्टेशन

Ad

भारत माता मंदिर के सामने 70 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म निर्माण के अंतिम चरण में है। यात्रियों की सुविधा के लिए कैंट रेलवे स्टेशन पर छह एलिवेटर और चार एस्केलेटर, काशी विद्यापीठ में चार एलिवेटर और चार एस्केलेटर, तथा रथयात्रा स्टेशन पर चार एलिवेटर और पाँच एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं।

Navneeta

सितंबर से संचालन का लक्ष्य

मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि अगस्त तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और सितंबर में रोपवे सेवा शुरू कर दी जाएगी।

Ad

Ad